Bank Se लोन कैसे ले (बैंक से लोन लेना है क्या करें)? Loan review in hindi

Share With Friends

अगर आप बैंक से लोन लेना है और जानना चाहते हैं की लोन कैसे ले ( How to take loan in hindi), और कैसे लें, आपने लोगों के मुँह से लोन के बारे में सुना होगा और वो बैंक में क़र्ज़ लेने के लिए अप्लाई करते हैं और आवेदन मंजूर हो जाने के बाद उन्हें लोन के पैसे भी मिल जाते हैं, तो मुख्य तौर पर ये समझ लें और जान लें की लोन कैसे ले, जब भी Loan का ख्याल आता है तब मन में Banks का चित्र तो जरुर ही उभर के आता है. और हो भी क्यूँ न, आज के समय में यदि आपको Loan चाहिए होता है तब आपको Banks के पास ही जाना होता है, Loan को अगर आसान भाषा में समझा जाये तब ये कोई भी वस्तु हो सकती है, वही लेकिन मुख्य रूप से इसमें पैसों को ही समझा जाता है उसे किसी दुसरे व्यक्ति से लिया गया होता है, वहीँ इसे लौटाते वक़्त मूल धन के साथ ब्याज को भी लौटना पड़ता है, एक से अधिक बच्चे हो तो हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिए माँ-बाप को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यही वजह है की लोन इस मामले में ऐसे लोगों की मदद करती है। आपको अपने financial situation का पता जरुर होना चाहिए, क्यूंकि अंत में आपको उस Loan Amount को चुकाना भी होता है,आपकी जितनी भी जरुरत हो पैसों को loan करने का फैसला सबसे अंतिम होना चाहिए. आप चाहें तो Online Apply ya Offline भी apply कर सकते हैं और उनके बताए गए steps का पालन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको Offical branch में जाकर Manager से बात करनी होती है और loan को सही ढंग से समझना होता है।

Bank ya App से konse Loan le

लोन की परिभाषा :-

जब कोई इंसान, कारोबार, राज्य या देश ख़ास तौर पर बैंक से क़र्ज़ लेता हो और किसी ख़ास समय के अंदर उस लोन की राशि के साथ उस पर लगा इंटरेस्ट चुकता हो तो फिर उसे लोन कहते हैं, लोन लेने के वक़्त ही बैंक अपने कस्टमर यानी ऋण लेने वाले व्यक्ति, कंपनी, देश के साथ इस बात की सहमति कर लेता है की उस लोन के लिए प्रति वर्ष इंटरेस्ट कितना % लगेगा और राशि कितने समय के अंदर चुकानी है। लोन देने के पहले ही बैंक इस बात के लिए संतुष्ट होता है की वो जिसे भी लोन दे रहा है, क्या वो लोन की रकम वापस करने के काबिल है या नहीं।

लेकिन क्या आपको पता है की लोन कितने प्रकार होते हैं ?

  • Personal Loan
  • Education loan
  • Property loan
  • Home loan
  • Car loan
  • Gold Loan
  • Business Loan
  • Credit card loan
  • Project loan

Personal Loan क्या होता है?

पर्सनल लोन बैंक द्वारा किसी व्यक्ति को निजी कामों को पुरा करने के लिए दिया जाने वाला लोन है। इस में इंटरेस्ट रेट बाकि लोन की तुलना में अधिक होता है, ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर को पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं. पर्सनल लोन से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल लेने वाला व्यक्ति किसी भी काम के लिए कर सकता है जैसे शादी के खर्च के लिए, घर के लिए, घूमने जाने के लिए, फ्रिज लेना हो, तो भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, पर्सनल लोन लेना काफी आसान है क्यों की इसमें प्रोसेस बहुत आसानी से पूरा हो जाता है। पर्सनल लोन लेने के पहले इस में लगने वाले इंटरेस्ट के बारे में अच्छे से जानकारी जरूर लें क्यों की मैंने पहले ही बता दिया है की इसमें इंटरेस्ट रेट अधिक होता है। पर्सनल लोन तभी लेने जाएँ जब आपको बहुत अधिक जरुरत हो या फिर इमरजेंसी हो.

Education Loan क्या होता है?

Quality Education का महत्व सभी छात्र-छात्राओं को यह भी हद तक हो सकता है। जैसे कि बच्चों की शिक्षा की कीमत दिन ब दिन होती है। इस तरह से शिक्षा रुका हुआ है। शिक्षा ऋण जो के छात्र आवेदन करते हैं। आपकी शैक्षिक आवश्यकताएं पूरी होने के लिए। व्यापम सभी बैंक और एनबीएफसी भारत में शिक्षा ऋण प्रदान करते हैं।

Property loan क्या होता है?

अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए लोग पैसे कमाकर जमीन खरीदते हैं, घर बनाते हैं, जेवरात जमा करते हैं गाड़ियां खरीदते हैं। मुसीबत का क्या है कभी भी आ जाती है. जब मुसीबत आती है तो चारों तरफ से आती है। ऐसे वक़्त में रिश्तेदार और सगे सम्बन्धी में मदद नहीं करते और पीछे हट जाते हैं। इस सूरत में हमारे पास एक ही विकल्प बचता है और वो है हमारी प्रॉपर्टी। हम जब अपने घर, ज़मीन या खेत को गिरवी रख कर बैंक से पैसे लेते हैं तो इसे प्रॉपर्टी लोन बोला जाता है।

Read :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 (आवेदन)

Home loan क्या होता है?

घर खरीदना या बनाना सभी भारतीयों का एक बहुत ही बड़ा सपना होता है, वहीँ वो इसे जरुर से पूरा भी करना चाहते हैं। ऐसे में घर बनाने में जमा की पूरी पूंजी का बलिदान हो जाता है वहीँ कभी कभी ये कम भी पड़ जाता है। ऐसे में अगर सपने को पूरा करना है तब हमें Home Loan लेने का ही रास्ता नज़र आता है। गृह ऋण मध्यम वर्ग के लोगों के लिये बहुत ही फायदेमंद होता है जो जिंदगी भर भी काम कर के अपने लिए घर बनाने में समर्थ नहीं होते। ऐसे लोगों का सपना होता है और उसी सपने को इस के सहारे पूरा करते हैं।

Read It :- PaySense : Personal Loan App se loan kaise le

Car Loan क्या होता है?

कौन नहीं चाहता की घर में एक कार हो, पूरा फॅमिली में एक कार हो. सभी ये चाहते हैं की घर से बाहर जाएँ तो एक साथ परिवार के लोग जाएँ| एक बढ़िया कार या गाड़ी की चाहत सभी हो होती है लेकिन बहुत समय में उसे खरदने के लिए हमारे पास पर्याप्त धन राशि नहीं होती है। वैसे तो गाड़ी खरीदना एक स्वाभिमान की बात मानी जाती है।
आपको इसके लिए बैंक जाकर उनकी शर्तों को पूरा करना है, फिर कार के लिए मासिक शुल्क एक निश्चित समय में पूरा कर देना है। इस में आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस में इंटरेस्ट रेट काफी कम है।

Read It :- CasHe – Personal Loan App se loan kaise le

Gold Loan क्या होता है?

जरुरत पड़ने पर अपने सोने के बदले उधार ले सकते हैं और उधार के पैसे को चूका के फिर अपना सोना वापस पा सकते हैं। ये तरीका अब भारत में काफी तेज़ गति से फ़ैल रहा है। हमारी सभ्यता ऐसी है जहाँ माध्यम वर्ग के परिवार ज्यादा हैं। आभूषणों में सोने का चलन काफी ज्यादा होता है। जब कभी लोगों को पैसे की जरुरत होती है और कोई रास्ता नहीं दिखाई देता तो इस स्थिति में बैंक ने इस स्कीम के जरिये लोगों को एक सुरक्षित तरीका दिया है, जिससे लोग सीधे बैंक में जाकर अपने सोने को जमा कर के उसके बदले में पैसे ले सकते हैं। बैंक ने इसे सबके लिए सुविधाजनक बना दिया है।

Business Loan क्या होता है?

Business Loan/Term loan उन loan को कहा जाता है जो की मुख्य रूप से business purposes के लिए लिया जाता है और उन्हें एक specified time frame के भीतर वापस भी कर देना होता है। सरकार की तरफ से आप बिज़नेस शुरू करने के लिए 50000 से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं। अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा की कारोबार शुरू करने के लिए जो पैसे बैंक से हमे मिलता है वही बिज़नेस लोन कहलाता है।

इसे पढे :- HDFC Bank Business Loan कैसे ले

Credit card loan क्या होता है?

आपने पहले से होम लोन और कार लोन लिया हुआ है और अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ गई तो फिर इस कंडीशन में आपके लिए क्रेडिट कार्ड लोन राहत देने का काम कर सकता है। इस के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, ये एक तरह से पर्सनल लोन से अच्छा है क्यों की ये बहुत ही आसानी से मिल जाता है, इस में भी पर्सनल लोन की ही तरह एक टाइम पीरियड के अंदर में लिए गए राशि को इंटरेस्ट के साथ भरना पड़ता है। इन कामों की वजह से इसके पास होने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन अगर हम बात करें क्रडिट कार्ड ऋण की तो इस में जब आप इसके कस्टमर केयर से बात कर के इसके लिए अप्लाई करते हैं तो एक से दो दिनों में पैसे आपके अकाउंट में मिल जाता है।

Read – SmartCoin Personal Loan App se Loan कैसे ले

Project loan क्या होता है?

लोग बिज़नेस शुरू करने के लिए बैंक से पैसे लेते हैं ठीक उसी तरह ही कुछ लोग अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पैसे लेते हैं उसे प्रोजेक्ट लोन कहा जाता है। लेकिन इसमे बैंक बहुत मुश्किल से पैसे देती है। जब बैंक को पूरी तरह से ये लगता है की प्रोजेक्ट लाभदायक है तभी वो पैसे देती है।

इसे पढे :- IDFC FIRST Bank Loan कैसे ले

संक्षेप :-

आज के समय में लगभग हर इंसान को कभी न कभी लोन लेने पड़ ही जाती है चाहे वो पर्सनल, कार, एजुकेशन, बिज़नेस के लिए ही क्यों न लेना पड़े लेकिन लेना जरूर पड़ जाता है. घर में अनेक तरह की जरुरत पड़ती है जिसे पर्सनल ऋण से पूरा करते हैं, बच्चे को पढ़ाने के लिए एजुकेशन के लिए भी पैसे बैंक से लेने पड़ते हैं. वैसे तो बहुत तरह के लोन होते हैं लेकिन हर किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है की लोन के प्रकार क्या हैं और कौन सा कब लेना चाहिए| अगर सही चुनाव करते हैं और सबकी जानकारी रखते हैं तो बुरे वक़्त में बहुत काम आएगा।

इसे भी पढे :- CashLight Loan App se loan kaise le

आप ने आज जाना की लोन कैसे ले (How to take loan) और इसके प्रकार क्या है। अगर ये पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प में अधिक से अधिक शेयर करें। Thanks


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

LoanFront Loan App से लोन कैसे लें? LoanFront Loan App Review 2023

LoanFront Loan App से लोन कैसे लें? LoanFront Loan App Review 2023

Share With FriendsLoanFront Loan App LoanFront Loan App क्या है? यहाँ से लोन लेना चाहिए? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *