Gold Loan Apply Online – हेलो दोस्तो क्या आप भी गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आप Festival Loan वेबसाइट पर आए हैं आज मैं आपको गोल्ड के बदले loan kaise leni hai Details बटताउंगा और अपना गोल्ड लोन लेने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए का Honest Review भी दूंगा
गोल्ड लोन के जरिए आप घर में रखे सोने पर लोन ले सकते हैं. देश में कई गोल्ड लोन कंपनियां हैं जो आपको घर में रखे सोने पर लोन दे सकती हैं. इसके अलावा कई बैंक भी हैं जो आपको घर में रखे सोने पर लोन दे सकते हैं, जिसके जरिए आप अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. आप गोल्ड लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आज हम आपको कुछ प्राइवेट और सरकारी बैंक के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको सस्ते में गोल्ड लोन मिल सकता है.
सोने के कौन कौन सा बैंक लोन देता है?
- फेडरल बैंक (Federal Bank) 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर सबसे सस्ता गोल्ड लोन अलोन दे रहा है।
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) भी 7 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है।
- पीएनबी 7.25 फीसदी ब्याज पर गोल्ड लोन दे रहा है।
- केनरा बैंक की बता करे तो यह बैंक 7.35 प्रतिशत की दर पर गोल्ड के बदले लोन दे रहा है।
- एचडीएफसी बैंक के गोल्ड लोन का ब्याज 9.50 फीसदी से शुरू होता है और 25 हजार से असीमित राशि के लिए दिया जाता है।
- एसबीआई का गोल्ड लोन 7.50 या उससे अधिक ब्याज पर मिलता है. 20 हजार से 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
- एक्सिस बैंक का गोल्ड लोन 12.50 परसेंट से शुरू होता है और 25,001 रुपये से 25 लाख तक का मिलता है।
- बैंको की समय समय पर ब्याज दर बदलती रहती हैं।
Read :- Safety Loan – Cash Online se loan kaise le
10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
इस प्रकार अगर आप 18 karat gold के 10 gram पर loan लेते हैं तो आपको 75% यानि 24690 रुपए loan amount और 22 karat gold के 10 gram पर 75% यानि 30150 रुपए का loan amount प्राप्त कर सकते हैं।
Read It :- Car Loan Kaise Milta Hai? Car loan kaise le
क्या है गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है, जहां लोन की राशि के लिए गोल्ड को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा जाता है। गोल्ड लोन का भुगतान हो जाने तक बैंकों या गोल्ड लोन देने वाली संस्थाओं द्वारा इसे सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। गोल्ड आपातकालीन और अल्पकालिक होता है, जिसे कम समय के लिए दिया जाता है।
Read :- Education Loan Kaise Le
गोल्ड लोन का क्या नियम है?
सोने के बराबर जितने रुपये का लोन लिया गया, उतना रुपया चुकाना होता था. जुलाई में आरबीआई ने जो नियम दिया उसके मुताबिक Gold Loan भले ही रुपये-पैसे में लिए जाएं, लेकिन उसे चुकाने के लिए फिजिकल गोल्ड भी दिया जा सकता है।
पढ़े :- Home Loan क्या है? होम लोन कैसे ले
आशीर्वाद गोल्ड लोन क्या है?
आशीर्वाद गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन होता है, जहां लोन की राशि के लिए गोल्ड को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा जाता है। गोल्ड लोन का भुगतान हो जाने तक बैंकों या गोल्ड लोन देने वाली संस्थाओं द्वारा इसे सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। गोल्ड आपातकालीन और अल्पकालिक होता है, जिसे कम समय के लिए दिया जाता है।
इसे पढ़े :- पर्सनल लोन कौन ले सकता है? पर्सनल लोन Review
गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
अगर गोल्ड लोन का भुगतान दिए गए समय सीमा में नहीं किया जाता है तो लोन देने वाली कंपनी ग्राहक के जोखिम और लागत पर सार्वजनिक नीलामी के जरिए गोल्ड बेचकर लोन वसूल करने का अधिकार है. हालांकि, गोल्ड के नीलामी के दो सप्ताह पहले कंपनी को इसकी सूचना ग्राहक को देना अनिवार्य है।
इसे पढ़े :- लोन कैसे ले (बैंक से लोन लेना है क्या करें) लोन कितने प्रकार होते हैं?
गोल्ड लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान दें :-
- किसी भी अन्य लोन की तरह गोल्ड लोन री-पेमेंट को लेकर अनुशासन जरूरी है. अगर आप निर्धारित तिथि पर भुगतान नहीं करते तो लोन देने वाला बैंक 2-3 फीसदी का जुर्माना लगा सकता है।
- अगर आप तीन से ज्यादा गोल्ड लोन की ईएमआई नहीं भरते तो पेनाल्टी की रकम बढ़ जाती है।
- लोन देते समय जो जिस दस्तावेज पर फाइनेंस कंपनी आपसे दस्तखत कराती हैं, उसमें इस शर्त का जिक्र होता है कि अगर आप 90 दिनों तक लोन की ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो ग्रेस पीरियड के बाद अपनी बकाया रकम की वसूली के लिए बैंक आपका गिरवी रखा सोना बेच सकता है।
- कई वित्तीय संस्थान लोन देते समय प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं. प्री-पेमेंट करने पर पेनाल्टी लगाते हैं. प्रोसेसिंग फीस लोन की रकम की अधिकतम 0.5-2 फीसदी तक हो सकती है।
- कई बैंक वैल्यूएशन चार्ज के नाम पर भी पैसे लेते हैं यानी सोने की गुणवत्ता जांचने में किए गए खर्च के नाम पर फीस वसूलते हैं . लोन के लिए आवेदन करने से पहले इसका भी पता कर लें।
कैसे ले सकते हैं आप गोल्ड लोन?
- आप गोल्ड लोन किसी भी ऐसी संस्था से लें सकते हैं जो गोल्ड (Gold) के बदले लोन देती है।
- लोन लेने के लिए आपके पास सोना होना चाहिए।
- लोन लेते वक्त बैंक कर्मचारी (Bank Employees) अपके गोल्ड की जांच करते हैं।
- इसके साथ वह इसका पूरा मूल्यांकन करते हैं।
- इसके बाद बैंक आपसे जरूरी सारे डॉक्यूमेंट (Documents) फिल करने होते हैं और सारी Formality पूरी करवाता है।
- इसके बाद आपसे आईडी प्रूफ भी लिया जाता है।
- आपको ज्यादातर आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल किया जाता है।
- इसके साथ ही आपका लोन (Loan Approved) के लिए इसे सबमिट करें।
- आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएगा।
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 (आवेदन) | मुद्रा ऋण दस्तावेज
मैंने आपको Gold Loan की all Details दे दी है मुझे आसा है की आपको हमारा ये Honest Review जरूर पसंद आया होगा तो आप इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद
अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप हमें Contect जरुर करें।