Mobikwik से लोन कैसे ले? Mobikwik App Review?

Share With Friends

Mobikwik App Logo

MobiKwik Details :-

MobiKwik एक भुगतान ऐप है जो आपकी दिन-प्रतिदिन की भुगतान आवश्यकताओं को पूरा करता है जैसे कि अभी और भुगतान करने के लिए ₹30,000 तक का क्रेडिट प्राप्त करना, UPI, बिल, मोबाइल रिचार्ज, प्रीपेड रिचार्ज, पोस्टपेड रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, धन हस्तांतरण, भीम यूपीआई, डीटीएच बिल भुगतान, ब्रॉडबैंड भुगतान, क्रेडिट कार्ड भुगतान और बहुत कुछ।
आप म्यूचुअल फंड, गोल्ड और भी बहुत कुछ में निवेश करने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं!
वास्तविक समय की कीमतों पर 24K शुद्ध डिजिटल सोना खरीदें, बेचें, एक्सचेंज करें और वितरित करें।
गोल्ड एसआईपी के माध्यम से सोने की खरीद को स्वचालित करके सोने की बचत करें।
सोने के निवेश को रीयल-टाइम 24X7 ट्रैक करें।

MobiKwik Kya Hai?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MobiKwik एक E-Wallet App है, इस ऐप में आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा अपने इवोलेट अकाउंट में पैसों को ऐड कर सकते हैं और उन पैसों से अपने मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और अन्य कई तरह के रिचार्ज भी आप इस एप के द्वारा कर पाएंगे। यह एक Semi Closed Wallet है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा रजिस्टर्ड है।

वैसे तो अभी आपको मार्केट में बहुत सारे इवोलेट देखने को मिल जाते हैं लेकिन MobiKwik App भी उन सभी जैसा काम करती है। यह ऐप आपको बहुत सारी एडवांस फैसिलिटी भी आपको प्रोवाइड करती है, जैसे Money Transfer, Electricity Bill Payment, Insurance Premimum, Water Bill, Train Or Bus Seat Reservation, Loan और भी अन्य प्रकार की दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।

इस ऐप का यूज़ आप Android, IOS और Windows प्लेटफॉर्म पर कार्य कर सकते हैं। MobiKwik का यूज करने के लिए आपको मोबाइल ऐप या इसकी वेबसाइट पर आपको Log in करना होता है और और आपको अपना अकाउंट बनाना होता है।

Read :- FlexSalary Instant Loan App Se लोन कैसे ले?

MobiKwik App Review?

MobiKwik लोन एप्लिकेशन एक लोन प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है, जहां से आप 1,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लिकेशन के 50,000,000+ से ज्यादा डौन्लोड है। MobiKwik App रेटिंग और समीक्षा 4.2 है। ये एप्लिकेशन Aug 25, 2012 को शुरू करी गयी थी। MobiKwik लोन एप्लिकेशन आपको One MobiKwik Systems Limited के द्वारा लोन प्रदान करती है।

Mobikwik लोन के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?

मोबिक्विक quick cash loan पाने के लिए भरोसेमंद ऐप है। लोन के लिए, आपके पास aadhaar card और pan card होना जरूरी है। अगर लोन की पात्रता की बात करें तो आपको लोन लेने के लिए अपने मोबिक्विक अकाउंट (mobikwik account) का पूरा केवाईसी पूरा (full KYC) करना होगा।

अपना प्रोफेशन का विवरण भी दर्ज करना होगा, जिसमें आप क्या करते है। आप कहां पर काम करते है और किस कंपनी में कितने दिनों से काम करते है। आपका रोजगार सरकारी है या प्राइवेट काम करते है, इसकी सही जानकारी देनी होगी।

लोन लेने के लिए कोई भी सामान गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है। आप केवाईसी कंप्लीट किए बिना मोबिक्विक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई ही नहीं कर सकते। अगर आपका केवाईसी कंप्लीट है तो आपको कुछ ही मिनटों में मोबिक्विक से लोन मिल सकता है।

Read :- CashLight Loan App se loan kaise le | CashLight Loan App Review?

Mobikwik से कौन-कौन सा लोन ले सकते हैं?

Zip Loan, Shopping Loan, Personal Loan

Mobikwik Zip Loan :- अगर आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है, या फिर Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge या किसी भी जरूरत के लिए आप Mobikwik Instant Loan कि इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

इस सुविधा के अनुसार आपको ₹5000 तक का लोन दिया जा सकता है, आप इस लोन का प्रयोग 15 दिनों के लिए जीरो इंटरेस्ट पर यूज कर सकते हैं।

Eligibility : अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और केवल 5 सेकंड में आप इस सुविधा के अनुसार अपने वॉलेट में पैसों को क्रेडिट कर पाएंगे।

Documents : इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

Shopping Loan :- AMAZON, FLIPKART और अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं जैसे कि मोबाइल, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन या अन्य कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो Shopping Loan कि इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। इस सुविधा के अनुसार आपको ₹60000 तक का लोन दिया जा सकता है। आपको यह लोन 6 महीने से 1 साल के लिए दिया जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको MONTHLY AVERAGE INTERSECT 2.33% देना होता है।

Eligibility : अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और आपको अपनी Professional Details को डालना होता है जैसे कि आप काम क्या करते हैं और कौन सी कंपनी में आप काम करते हैं और आपकी कंपनी कितने साल पुरानी है, इन Details को सही से आपको फील करना होता है और फिर approval के बाद आपको लोन प्रोवाइड करवा दिया जाता है।

Documents : इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

Note : आपको सारा का सारा पैसा withdrawal नहीं करना है जो समान आप खरीद रहे हैं उस सामान के प्राइस के हिसाब से आपको अपना पैसे को अपने वॉलेट में ऐड करना है इससे यह होगा कि आपको कम ब्याज देना होगा।

Mobikwik Personal Loan :- पिछले कई सालों में पर्सनल लोन में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है, पर्सनल लोन को आप Wedding, Travel, Pension, Education आदि अन्य कामों के लिए ले सकते हैं।

Mobikwik APP के द्वारा आपको पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रोवाइड की जाती है, आइए जानते हैं कि आप इस सुविधा का कैसे फायदा ले सकते हैं।

Eligibility : इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और आपको अपनी Professional Details को Submit करना होता है यहां पर लोन आपको आपकी सैलरी के अनुसार प्रोवाइड किया जाता है और आपका CIVIL SCORE कितना अच्छा है इसके ऊपर भी आपका डिपेंड करता है।

Note : जब आप इस लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो पहले से आप के ऊपर कोई लोन नहीं होना चाहिए इससे यह होगा कि आपका यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है, और जो आपने पहले से लोन लिया है वह आपका लोन पूरा क्लियर होना चाहिए।

Documents : इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

Mobikwik KYC कैसे करते है?

  1. सबसे पहले Mobikwik App को ओपन करें।
  2. इसके बाद Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको Upgrade Wallet / KYC Complete का ऑप्शन मिलेगा। …
  4. इसके बाद “Aadhaar Card eKYC” ऑप्शन क्लिक करें।
  5. अब अपना Aadhaar Number और नाम डालकर Verify via OTP बटन पर क्लिक करें।

Read :- Aicash Loan App से लोन कैसे ले? Aicash App Review In Hindi?

ईएमआई पर खरीदारी करें :-

  • ऑनलाइन खरीदारी के लिए ₹100,000 तक की धनराशि प्राप्त करें और मासिक किश्तों में भुगतान करें।
  • ब्याज दरें 9%-36% प्रति वर्ष से 3-18 महीने के कार्यकाल के साथ।
  • मानक प्रसंस्करण शुल्क 2-4% से भिन्न होता है।

लेंडिंग पार्टनर्स (एनबीएफसी) : फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड, ट्रांसएकट्री टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (लेंडबॉक्स)

ऋण देने वाले भागीदार (बैंक) : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड

नमूना ईएमआई गणना :-
ऋण राशि: ₹50,000
ब्याज दर (एपीआर): 16% प्रति वर्ष
कार्यकाल: 12 महीने
ईएमआई: ₹4,537
भुगतान किया गया कुल ब्याज: ₹4,444
प्रसंस्करण शुल्क (2%): ₹1,000

म्यूचुअल फंड?

  • सही म्युचुअल फंड में निवेश करें, अपने पैसे को बढ़ता हुआ देखें और हर दिन अपने निवेश प्रदर्शन को ट्रैक करें।
  • 0% कमीशन के साथ ₹100 से डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
  • एसबीआई म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड आदि के जरिए टैक्स सेविंग ईएलएसएस फंड में निवेश करके ₹46,500 तक बचाएं।
  • पेपरलेस बैंक मैंडेट या एकमुश्त निवेश का उपयोग करके एसआईपी के साथ अपने वित्तीय भविष्य की तैयारी करें।

मोबिक्विक लोन किस्त कैसे जमा करें?

  • मोबिक्विक लोन पास होने के बाद पांच मिनट बाद आपका लोन आपके मोबिक्विक वॉलेट में जमा हो जाएगा। अब आप जब चाहें, अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करके अपने बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। लोन की किस्त आपको हर महीने मोबिक्विक वॉलेट से काट ली जाएगी। इसलिए, मोबिक्विक वॉलेट में बैलेंस रखना जरुरी है।
  • इतना ही नहीं, आप अपना emi auto debit पेमेंट को सेट कर सकते है। Due date आने पर Mobikwik account से ऑटोमेटिक कट जाएगा। इस प्रकार, किस्तें भरनी की टेंशन ख़त्म हो जाती है।
  • अगर आपका कोई लोन आईडीएफसी, बजाज फिनसर्व, इंडिया बुल फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प, L&T फाइनेंस आदि कंपनियों में चल रहा है तो उस लोन की EMI का भुगतान करने के लिए mobikwik का उपयोग कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें :-
www.mobikwik.com
किसी भी सहायता के लिए, कृपया हमारे हेल्पलाइन नंबर: 011-61266390 पर संपर्क करें।

Thanks

टिप्पणी :- हमने आपको सही जानकारी देने की कोशिश की है। लेकिन अगर कोई जानकारी गलत हो जाती है, तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। कृपया जानकारी सत्यापित करें।


Share With Friends
WhatsApp Group Apply Now

About mohitsheokand08

Check Also

VIVA Money Loan App से लोन कैसे लें? VIVA Money Loan App Review 2024

VIVA Money Loan App से लोन कैसे लें? VIVA Money Loan App Review 2024

Share With FriendsVIVA Money Loan App आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी-कभी अचानक आने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *