Aadhar Card Se Loan Kaise Le? Aadhar Card Loan Review

Share With Friends

Aadhar Card Loan Apply Online – हेलो दोस्तो क्या आप भी लोन लेना चाहते हैं तो आप Festival Loan.com वेबसाइट पर आए हैं आज मैं आपको Aadhar Card Online Application Se Loan Kaise Lena Hai. Details में बताउंगा और अपना Aadhar Card का Honest Review दूंगा। अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे लोन के ल‍िए अप्‍लाई कर सकते हो। इसमें क‍िसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। जो भी व्‍यक्ति अपना खुद का काम करना चाहता है या फिर खुद का मकान बनाना चाहता है, खुद कारोबार खोलना चाहता है तो सरकार सहायता दे रही है।

Aadhar Card Loan Details

आधार कार्ड से आप कितना लोन ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री लोन योजना से आधार कार्ड के द्वारा 10 लाख या इससे भी अधिक का लोन मिल सकता हैं, लेकिन आधार कार्ड से लोन लेने के अनेक सारे Condition होते हैं। जब आप आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो पहले आपकी इनकम सोर्स देखी जाती है कि आप लोन की राशि चुका पायेंगे या नहीं, इसी के आधार पर आपको आधार कार्ड के द्वारा लोन दिया जाता है।

Read :- Quick Instant Loan At Low EMI Se लोन कैसे ले?

Aadhar लोन पर कितना ब्याज लगता है?

लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर 11% से लेकर 14% वार्षिक ब्याज दर लगता है. इसके अलावा लोन पर प्रोसेसिंग फीस, पंजीकरण शुल्क इत्यादि भी लग सकता है।

लोन लेने के लिए पात्रता?

  • आवेदन केवल भारत नागरिक ही कर सकते हैं।
  • आयु 18 से 60 वर्ष तक होना चाहिए।
  • वार्षिक आय की जानकारी देना होगा।
  • बैंक डिटेल्स देनी होगी।
  • आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  • पैन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।
  • लोन लेने के ल‍िए आपके पास बैंक अकांउट होना चाहिए।
  • लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।

आधार से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • बैंक अकाउंट (चालू या बचत खाता)

Aadhar Card Se Loan लेने के प्रकार?

  • Home Loan
  • Home Improvement
  • Loan Against Property
  • Plot Loan
  • Home Extension Loan

कार्ड से लोन कैसे लें?

आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है बैंक खाता बचत खाता (Saving Account), चालू खाता (Current Account) होना चाहिए। पोस्‍ट ऑफिस का खाता नहीं चलेगा, आधार कार्ड लोन का जो भी रूपया म‍िलता है वो आपके बैंक खाते में ही डाला जाता है।

इसे भी पढें :- Mobile Loan App से लोन कैसे लें

Aadhar Card Loan अप्लाई कैसे कर सकते हैं?

  1. खुद का नाम जो आधार कार्ड पर है।
  2. अपना Surname दर्ज करें।
  3. ईमेल ID दर्ज करें।
  4. आधार कार्ड में लिंक है जो मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  5. Date Of Birth दर्ज करें।
  6. पिनकोड दर्ज करें।
  7. राज्य को सेलेक्ट करें।
  8. नजदीकी आधार केंद्र का नाम दर्ज करें।
  9. अपने आय का प्रमाण सेलेक्ट करें, या अपने रोजगार को सेलेक्ट करें।
  10. किस प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट करें।
  11. लोन क्यों लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।
  12. कितना लोन लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  13. Property Identified – जिस Purpose के लिए आप लोन लेना चाहते हैं उसकी पहचान हो चुकी है, यदि हो गयी तो Yes सेलेक्ट करें अन्यथा No सेलेक्ट करें, जैसे आप Home Loan लेना चाहते हैं तो अगर आपने Proparty देख ली है तो आपको Yes करना है।
  14. कब तक लोन राशि की आवश्यकता है, आप अपने जरुरत के अनुसार इसे सेलेक्ट करें।
  15. इस प्रकार आप लोन लेने के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

आप आप किसी भी Loan App से या किसी भी बैंक से आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं, इस को पढ़कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपके पास अधिक दस्तावेज नहीं हैं तो आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं, हमने यहाँ आपको ऑनलाइन लोन लेने की सभी जानकारी दे दिया है अगर आपको एमर्जेन्सी में कोई लोन की आवश्यकता होगी तो आप इसमें बताये गए जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

Share With FriendsCashPocket Loan App आज के इस पोस्ट में आपको CashPocket Loan App के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *