कार लोन In Hindi – वर्तमान समय में जब एक व्यक्ति के पास उसके पास अपनी खुद की कार हो। वर्तमान समय में कार केवल शौक़ की चीज ही नहीं बल्कि जरूरत की चीज भी बन चुकी है। आप अपनी कार खरीदने की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी के कारण इसे पूरा नहीं कर पा रहे। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके पास कार लोन लेने का विकल्प मौजूद है। आप चाहे तो कार के लिए लोन लेकर अपनी ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं। कि वह लोन कैसे लेगा? उसे लोन लेने में कितनी मशक्कत करनी पड़ेगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप Car Loan कैसे ले सकते हैं? कार लोन कहां मिलेगा? कार लोन पर ब्याज दर कितनी होती है? साथ ही Car Loan आप कितनी अवधि के लिए ले सकते हैं? क्या आप Car Loan पुरानी कार के लिए लोन ले सकते हैं? तो बिना देर किये चलिए विस्तार से जानते है – कार लोन कैसे मिलेगा?
कार लोन क्या होता है?
वाहन लोन एक नई या पुरानी कार खरीदने के लिए लोन के रूप में सरकारी बैंक व प्राइवेट कंपनी से ली गई धनराशि होती है। कार लोन से नई और पुरानी दोनों प्रकार की कार खरीदी जा सकती है। नई कार खरीदने के लिए कार लोन में कम ब्याज दर लगता है और पुरानी कार खरीदने में अधिकतर ज्यादा ब्याज दर की लागत लगाई जाती है। इस लिए हमेशा नई कार पर ही लोन लेना फायदेंबंद होता है।
कार लोन कितना मिलता है?
कार लोन सरकारी बैंक व प्राइवेट कंपनी से कार की जितनी कीमत होती है उसका 80% से 90% मिलता है। बैंक कार की कीमत के आधार पर लोन आधारित करती है जिसमें कार का इंश्योरेंस टैक्स व रजिस्ट्रेशन का लोन शामिल नहीं होता है। बैंक या कंपनी कार लोन देने से पहले यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहक कार लोन भुगतान के कितने योग्य है।
कार लोन कितने % ब्याज दर पर मिलता है?
जो कार लोन लेना चाहते हैं उन्हें कार की कीमत के हिसाब से ब्याज दर देना होता है। कार लोन का ब्याज दर बैंक व कंपनी अपने हिसाब से लेते हैं जो कम और ज्यादा भी हो सकता है. ब्याज दर के बारे में प्रॉपर जानकारी बैंक व कंपनी से संपर्क करने पर पता चल जाती है। मुख्य तौर पर बैंक व कंपनी 8.70% से 9.20% तक ब्याज दर लेते हैं। कुछ महत्वपूर्ण बातें ब्याज दर से संबंधित इस प्रकार हैं :-
- कार लोन के अंतर्गत नई कार पर 7.25% से 13.75% तक ब्याज दर लिया जाता है।
- कार लोन के अंतर्गत पुरानी कार पर 12.50% से 17.50% तक ब्याज दर लिया जाता है। बैंक व कंपनी के आधार पर ब्याज दर भिन्न हो सकते हैं।
- प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर करीब ₹500 से ₹5000 तक देने पड़ते हैं। विभिन्न बैंक व कंपनी के चार्ज भिन्न हो सकते हैं।
Car Loan आप कहां से ले सकते हैं?
आजकल लगभग सभी बैंक कार लोन प्रदान करते हैं। प्रमुख बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक है। इसके साथ ही कई एनबीएफसी ( नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां ) भी कार के लिए लोन प्रदान करते हैं। ज्यादातर कार डीलर और फाइनेंस कंपनियों का आपस में तालमेल होता है। कार डीलर के यहां से ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कार लोन का समय कितना होता है?
कार लोन का समय मुख्यत: 1 से 7 साल के मध्य का होता है. अधिकतर 3 से 5 साल के लिए लोन लिया जा सकता है। कई बैंक में कार लोन लेने का समय 7 साल होता है। कार लोन की समय अवधि का ईएमआई और ब्याज दर पर भी असर पड़ता है।
इसे पढ़ें :- Base Cash App से लोन? Base Cash से लोन लेने का तरीका?
कार लोन लेने के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स?
- आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी कार्ड आदि
- एड्रेस प्रूफ के रूप में
- वोटर आई कार्ड
- पासपोर्ट
- टेलीफोन बिल
- बिजली बिल
- जीवन बीमा पॉलिसी आदि
- सैलरी प्रूफ के रूप में
- करेंट सैलेरी स्लिप (पिछले तीन महीने का)
- सैलरी प्रूफ के रूप में फॉर्म 16
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
- इनकम टैक्स रिटर्न सत्यापन
कार लोन कैसे लें?
नई या पुरानी कार पर लोन किसी भी बैंक व प्राइवेट कंपनी से लिया जा सकता है जो मान्यता प्राप्त हो। कार लोन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है।
कार लोन लेने की ज़रूरत क्यों पड़ती है?
अपनी पर्सनल ज़रूरतों के लिए, ऑफिस जाने के लिए, बच्चों को स्कूल पहुँचाने के लिए, किसी प्रकार की यात्रा के लिए आदि रूप से कार की ज़रूरत होती है। पैसों की कमी के कारण कार न लेने की दुविधा को दूर करने के लिए कार लोन लेने का ऑप्शन चुना जाता है जिससे अपने सपनों को साकार किया जाता है। बैंक व कंपनी क्रेडिट हिस्ट्री की जाँच कर आपके हिसाब से आपकी मनपसंद कार के लिए लोन उपलब्ध करा सकते हैं।
कार लोन संबंधी ईएमआई जानकारी हिंदी में :-
- ईएमआई कैलकुलेट करने से यह पता चल जाता है कि लोन भुगतान के वक्त कितने रुपए देने होते हैं।
- अगर लोन भुगतान की राशि पता चले तो उसी हिसाब से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है ताकि किसी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।
- जहाँ से भी कार लोन लेने का सोचते हैं वहाँ की ऑफिशल वेबसाइट में कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर की सहायता से अपने लोन की ईएमआई कैलकुलेट की जा सकती है।
- ईएमआई राशि लोन ब्याज दर, प्रोसेसिंग चार्ज पर निर्भर होती है।
- ईएमआई पता करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर में ईएमआई राशि, लोन का समय, कार लोन ब्याज दर, प्रोसेसिंग चार्ज यह सब जानकारी भरकर पता की जा सकती है. विभिन्न ईएमआई पता कर सस्ते तौर पर कार लोन ली जा सकती है।
कार लोन लेने पर लगने वाला शुल्क?
- प्रीपेमेंट चार्ज – इस चार्ज के अनुसार कार लोन लेने पर एडवांस के रूप में लोन का कुछ भाग जमा कर देते हैं. कार लोन के लिए पुनर्भुगतान करने पर बैंक कुछ चार्ज लेते हैं जो प्रीपेमेंट चार्ज के अंतर्गत आते हैं.
- प्रोसेसिंग चार्ज – कार लोन लेने के लिए जब लोन का प्रोसेस पूर्ण हो जाता है तब बैंक लोन राशि कुछ परसेंट चार्ज के रूप में लेता है जो प्रोसेसिंग चार्ज के अंतर्गत आता है। कई बार में प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है तो कई बैंक लोन राशि ट्रांसफर करते वक्त प्रोसेसिंग चार्ज काट लेते हैं।
- फोरक्लोजर चार्ज – लोन राशि की अवधि से पूर्व ही लोन भुगतान करने पर और फॉरक्लोजर चार्ज लगता है। कुछ बैंक लोन का पूर्व भुगतान करने पर चार्ज लेते हैं तो कई बैंक फॉरक्लोजर चार्ज नहीं लेते हैं।
इसे पढ़ें :- SBI Business Loan? SBI Business Loan Interest Rate? SBI बिज़नेस लोन कैसे ले?
कार लोन के फायदे एवं विशेषताएँ?
- कार लोन के ज़रिए हर प्रकार की कार ले सकते हैं।
- कार लोन कार की प्राइस का 85% से 100% तक लिया जा सकता।
- कार लोन लेने वाला अगर कार के प्राइस का पूरा सौ परसेंट लोन दे देता है तो शून्य डाउन पेमेंट लगती है।
- वर्तमान कार लोन पर टॉप अप की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है।
- बैंक के ग्राहक होने पर कई ऑफर मिल सकते हैं।
- कार लोन का पूर्व भुगतान करने पर कार लोन की बढ़ोत्तरी कम कर सकते हैं। नई कार की ब्याज दर कम होती है।
कार लोन के प्रकार?
- नई कार के लिए लोन – नई कार के लिए लिया जाने वाले लोन नई कार लोन के अंतर्गत आता है. नई कार लोन चुकाने की समय अवधि 1 से 7 साल तक निर्धारित की गई है। लोन ब्याज दर लगभग 9% से 14% निर्धारित होती है।
- पुरानी कार के लिए लोन – पुरानी कार के लिए लिया जाने वाला लोन पुरानी कार लोन के अंतर्गत आता है जिसे यूज्ड कार लोन भी कहा जाता है। पुरानी कार के लिए लोन की ब्याज दर अधिक होती है। पुरानी कार लोन भुगतान की समय अवधि अधिकतम 5 साल तक की होती है।
- पुरानी कार गिरवी रखकर कार लोन – तीसरे प्रकार का लोन लोन अगेंस्ट कार के अंतर्गत आता है। इसमें पुरानी कार गिरवी रखकर कार के लिए लोन लिया जाता है. पैसे की तंगी की वजह से जब लोन के लिए पुरानी कार गिरवी रखनी पड़े तब इस तरह का लोन लिया जा सकता है। इसमें ब्याज दर ज्यादा और भुगतान का समय कम होता है। अगर क्रेडिट स्कोर ज्यादा अच्छा ना हो तो इस प्रकार के लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कार लोन कौन-कौन व्यक्ति ले सकते हैं?
- कार लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो।
- कार लोन लेने के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
- कार लोन लेने के लिए सालाना कमाई 3 लाख से अधिक होनी चाहिए।
- कार लोन के लिए टेलीफोन बिल व पोस्टपेड बिल की ज़रूरत पड़ती है।
- इनकम सोर्स की ज़रूरत पड़ती है।
- नौकरी करने वालों के पास 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए
- कार लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना हो जानना आवश्यक हो जाता है। सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए. सिबिल स्कोर अच्छा हो तो कार लोन आसानी से मिल जाता है साथ ही कई ऑफर भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें :- पशु क्रेडिट कार्ड स्कीम में बिना ब्याज का लोन?
तो दोस्तों यदि आपको अपनी कार खरीदने की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। तो आशा करता हूं कार लोन कैसे लें, कम ब्याज दर पर सस्ते Car Loan की पूरी जानकारी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
धन्यवाद।