SBI Business Loan? SBI Business Loan Interest Rate? SBI बिज़नेस लोन कैसे ले?

Share With Friends

Image SBI Business Loan

SBI Business Loan?

SBI बैंक सभी ग्राहकों को छोटे बिजनेस के लिए लोन प्रदान करता है जिसे बिजनेस लोन कहा जाता है। Business Loan SBI in Hindi – बिज़नेस ले लिए आप देश के सबसे बड़े बैंक state bank of india business loan le ले सकते है और इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है की आप एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले सकते है। SBI भारत का सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद बैंक है। यह बैंक अपने सभी कस्टमर्स को अलग लग प्रकार की सुविधाएं प्रदान करवाती है। ऐसे में हर एक बैंक की इस बैंक में भी आपको कई प्रकार के लोन की सुविधाएं देखने को मिल जाती है। ऐसे में आज हम आपको इस बैंक के सबसे प्रसिद्ध लोन Business Loan की जानकारी देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम आपको जानकारी जो देने वाले है, वह जानकारी आपको बहुत ही काम की साबित होगी, यदि आप यहाँ से लोन लेने के बारे में सोच रहे है। तो आपसे हमारा निवेदन है की यदि आप यहाँ से लोन लेना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को बिलकुल ध्यान से और अंत तक पढ़े।

एसबीआई बिजनेस लोन संबंधी जानकारी :-

  • सबसे पहले तो हम आपको SBI के द्वारा दिए जाने वाले लोन की राशी के बारे में जानकारी देंगे की आपको यहाँ से कितने तक का लोन मिल सकता है।
  • आपको इस बैंक के द्वारा जो भी लोन दिया जायेगा , वेह लोन आपको कितने % के ब्याज दर के हिसाब से दिया जायेगा?
  • SBI से लोन लेने पर आपको कितने समय का tenure rate लगाया जायेगा। यानी आप लोन कितने समय के लिए ले सकते है।
  • आपको कौन कौन से मुख्य दस्तावेजो की जरुरत होगी ? यदि आप SBI Se Business Loan लेना चाहते है।
  • आपको कौन कौन सी eligibility को पूरा करना होगा।
  • अंत में हम आपको बतायेंगे की आप इस बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन की राशी के बारे में बात कर लेते है।

SBI Business Loan कितने रुपए का मिल सकता है?

दोस्तों आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको बैंक से आप SBI Business Loan के तहत न्यूनतम 10 लाख रूपये और अधिकतम 25 लाख रूपये तक की ऋण राशी (Loan amount) प्राप्त कर सकते है. ,लोन की अधिकतम लोन अवधि (loan tenure) 60 महीने तक है

और वहीँ यदि आप यहाँ से अधिक से अधिक लोन लेना चाहते है , तो आप यहाँ से 25 लाख तक का Business Loan प्राप्त कर सकते है।

तो लोन की राशी के बारे में जन लेने के बाद अब हम जन लेते है कि आपको यहाँ से जो भी लोन दिया जायेगा वे लोन आपको कितने % की ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा।

एसबीआई बिजनेस लोन की ब्याज दर कितनी % लगेगी?

दोस्तों आपको यहाँ से जो भी लोन दिया जायेगा, उस पर आपको किस्सी भी प्रकार का ब्याज जो लगेगा वह बिलकुल भी निश्चित नहीं है। इस बात से हमारा मतलब है की आपको यहाँ पर एक प्रकार का ब्याज दर देखने को नही मिलता। आपको यहाँ पे जो भी ब्याज दर लगाया जायेगा , वे ब्याज दर लगाया जायेगा वे कोई निश्चित तो नही होगा लेकिन उनकी शुरुआत एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.10% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि, लागू ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, जिसमें उसका क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और लोन अवधि, पर्सनल लोन प्रकार, आदि शामिल हैं।

तो ब्याज दर के बारे में जान लेने के बाद अब हम जान लेते है कि आपको जो भी लोन दिया जायेगा, वे लोन आपको कितने समय के लिए दिया जायेगा।

SBI बिजनेस लोन की अवधि क्या है?

दोस्तों आपको यहाँ से जो भी लोन मिलेगा वे लोन आपको कम से कम 12 महीने ये 1 साल के लिए मिलेगा। और वही यदि आप यहाँ से लोन लेते है अधिक समय के लिए, तो अप यहाँ से वे लोन 60 महीने यानी 5 साल के लिए सकते है। यानी यूनियन बैंक आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय देगा।

SBI Business Loan के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड?

आपको SBI Business Loan के आवेदन के समय न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आपके पास व्यवसाय की वर्तमान पंक्ति में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसमें कम से कम 3 साल का लाभदायक व्यवसाय स्थापना और संचालन एक ही शहर में हो, आपका बिज़नेस 5 साल तक का पुराना होना चाहिए और 3 साल तक लगातार प्रॉफिट में रहना चाहिए। आवेदक के पास सरकार के द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए। आपका न्यूनतम सिविल स्कोर 700+ होना चाहिए।

SBI व्यवसायिक ऋण / बिज़नस लोन आवेदन करने लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • ID Proof : पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट।
  • Address Proof : आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट।
  • प्रोपराइटर/ फर्म / कंपनी का पैन कार्ड।
  • पिछले 6 महीनों का बैंक अकांउट स्टेटमेंट।
  • ITR: न्यूनतम 2 फाइनेंशियल वर्षों का आयकर रिटर्न ।
  • ITR मेंबैलेंस शीट, आय शामिल होनी चाहिए।
  • Office या निवास का प्रमाण।
  • सेल्स टैक्स लाइसेंस, व्यापार गतिविधियों को करने के लिए उपयोग किया जाने वाला लाइसेंस।
  • व्यापार जारी रखने के संबंध में प्रमाण उपलब्ध कराने वाला लाइसेंस।

बिजनेस लोन कितने प्रकार का होता है?

ये लोन दो विस्तृत श्रेणियों, टर्म लोन और फ्लेक्सी लोन के अंतर्गत आते हैं। टर्म लोन में कोलैटरल-फ्री बिज़नेस लोन के साथ-साथ प्रॉपर्टी पर सेक्योर्ड बिज़नेस लोन भी शामिल हैं।

एसबीआई बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. आपको सबसे पहले गूगल पर लिखना होगा “ SBI Business Loan“
  2. फिर आपके सामने इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी।
  3. जिस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ जाना होगा।
  4. फिर वहां आपको एक “ONLINE APPLICATION FORM“ का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।
  5. फिर आपको वहां जाकर सारी भर देनी होगी।
  6. फिर यदि लोन के लिए आप एल्लिगिब्ले होतें है , तो आपको लोन की सारी राशी आपके बैंक में डाल दी जाएगी।

मेने आपको SBI Business Loan की all Details दे दी है मुझे आसा है की आपको हमारा ये Honest Review जरूर पसंद आया होगा तो आप इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

धन्यवाद


Share With Friends
WhatsApp Group Apply Now

About mohitsheokand08

Check Also

Indifi Loan App से लोन कैसे लें? Indifi Loan App Review 2023

Indifi Loan App से लोन कैसे लें? Indifi Loan App Review 2023

Share With FriendsIndifi Loan App Indifi Loan App से आपको Unsecured बिज़नस लोन मिल सकते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *