आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें? | IDBI बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Share With Friends

IDBI Bank Personal Loan Images

क्या आप पैसे की कमी से परेशान हो रहे है, आज-कल रोज मर्रा की ज़िंदगी मे हमे बहुत सारी जिम्मेदारिया होती है। हमे घर की सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत ओर पैसों की जरूरत पड़ती है। बच्चों की पढ़ाई और उनकी शादी का खर्च, माता- पिता के दवाइयाँ, घर की मरम्मत करवानी हो। अनचाही पैसों की मुसीबत का आ जाना। ऐसे न जाने कितने समय होता है, जब हमे लगता है काश काही से पैसों का इंतेजाम हो जाता। आप भी किसी ऐसे समस्या से परेशान है तो आपके लिए IDBI Bank का Personal Loan एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है। तो आइए जाने कितना और कैसे मिल सकता है आपको ये IDBI Bank का Personal लोन। अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ की IDBI बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? लोन लेने की विधि क्या है?, IDBI बैंक से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो IDBI बैंक से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे IDBI बैंक से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा IDBI बैंक से लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा।आईडीबीआई बैंक ग्राहकों को लोन कि सभी सुविधाओ को उपलब्ध कराता है साथ में ग्राहक बैंक से किसी भी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है ग्राहक बैंक से लोन के ब्याज के बारे में जानकारी को ग्राहक बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना जी। इस पोस्ट को शुरू करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read :- होम लोन कैसे प्राप्त करें? आवास लोन ऐप्प से लोन कैसे लें?

IDBI बैंक से कितना रुपए पर्सनल लोन ले सकतें हैं?

दोस्तों IDBI बैंक से आप 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।

IDBI बैंक से ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों IDBI बैंक से मिलने वाले लोन अमाउंट पर ब्याज दर 10.25% से शुरू होती है।

IDBI बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

IDBI बैंक से मिलने वाले लोन को भरने के लिए आपको 12 महीनो से लेकर 60 महीनो तक का समय मिलेगा।

Read :- लोन कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका?

IDBI बैंक से लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म।
  • पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी।
  • पते का प्रमाण: यूटिलिटी बिल, लीज एग्रीमेंट या रेंटल एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट।
  • आय प्रमाण : नवीनतम वेतन पर्ची या फॉर्म 16 या पिछले 3 महीनों के बैंक खाते का विवरण।
  • केवाईसी दस्तावेज : पैन कार्ड और आधार कार्ड।
  • लोन आवेदन पत्र विधिवत भरा और हस्ताक्षरित।
  • अपने कर्मचारियों से रोजगार प्रमाण पत्र

IDBI बैंक से लोन कौन–कौन ले सकता है?

  • आप भारत के नागरिक होना जरुरी है।
  • आपकी उम्र 22 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास प्राइवेट या सरकारी नौकरी होनी चाहिए तथा स्टेबल इनकम सोर्स होना जरुरी है।
  • अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो आपकी सालाना इनकम 2,40,000 होनी चाहिए।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 या उससे अधिक की होना जरुरी है।
  • आपका CIBIL score 750 या उससे अधिक का होना जरुरी है।

IDBI बैंक से ही लोन क्यों ले?

  • आप कही से भी और कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • यहाँ से आपका लोन बोहोत जल्दी अप्रूव हो जाता है।
  • ये 100% ऑनलाइन प्रोसेस है।
  • आप लोन अमाउंट का उपयोग कही पे भी कर सकते है।

Read :- TrueBalance से लोन कैसे लें | TrueBalance App Review

IDBI Bank Personal Loan की विशेषताएं क्या है?

  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लोन आवेदन करने की सरल प्रक्रिया।
  • 5 मिनट की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • 5 लाख तक की लोन राशि का अप्रूवल।
  • 48 घंटे के अंदर लोन की राशि बैंक आकउंट में ट्रांसफर।
  • कम से कम दस्तावेजो कि जरुरत।
  • फ्लेक्सिबल EMI
  • कोई कोलेट्रल या गारंटी की जरुरत नहीं।

IDBI बैंक से ऑफलाइन तरीके से आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन तरीके से लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको IDBI बैंक की शाखा में जाना होगा, जहा आपको बैंक के लोन अधिकारी या बैंक के रिप्रेजेन्टेटिव से मिलके आपके द्वारा लेने वाले लोन के लिए उनसे बातचीत करनी पड़ेगी फिर वो आपको उस लोन के लिए लगने वाले दस्तावेज तथा लोन का फॉर्म देंगे जो आपको भरके उन्हे सबमिट कर देना है। आवेदन करने के बाद बैंक की तरफ से आपको एक कॉल आएगा और आपकी लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी और लोन एप्रूव्ड होने के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कार दी जाएगी।

Read :- SBI Bank Se टू व्हीलर, बाइक लोन कैसे लें? Bike Loan Review

IDBI पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  1. IDBI बैंक की website (https://www.idbibank.in/) पर जाए यहाँ से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  2. इसके बाद आप लोन option में जाकर Personal Loan पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अगले पेज मे आपको IDBI Personal Loan के लिए apply बटन कर देना है ।
  4. इसके बाद अगले पेज मे आपसे पूछा जाएगा की क्या IDBI बैंक में आपका अकॉउंट है
  5. अगर अकाउंट है तो yes option को select करे नहीं है तो No option को select कर दे
  6. फिर इसके बाद IDBI Personal Loan Application Form भरना पड़ेगा, आपको अपनी सारी जानकारी देनी होती है।
  7. इसके बाद Submit बटन करने के बाद लोन देने वाली अधिकारी आपके details की जाँच करेंगे या फिर आपको फोन करके भी जानकारी ले सकते है।
  8. फिर यदि आप Loan के लिए योग्य होंगे तो आपके Loan के Approval की जानकारी फोन के द्वारा तथा मैसेज के द्वारा आपको दिया जाएगा।

Read It :- HDFC Bank Se Loan Kaise Le? HDFC Personal Loan Review.

दोस्तों, आप IDBI bank personal loan कैसे उठा सकते है इस बारे मे जाना। अगर आप भी IDBI Bank Personal Loan के लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया जानने चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। आज की इस पोस्ट अपने जाना की आप IDBI बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो। IDBI बैंक लेने के लिए आपको कोन से दस्तावेज चाहिए होंगे IDBI बैंक से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा। आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें। दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसे अपना कीमती टाइम दिया उसके लिए आपका धन्यवाद।


Share With Friends
WhatsApp Group Apply Now

About mohitsheokand08

Check Also

Google Pay Sachet Loan क्या हैं? Google Pay Sachet Loan 2024 Apply Process

Google Pay Sachet Loan क्या हैं? Google Pay Sachet Loan Apply Process 2024

Share With FriendsGoogle Pay Sachet Loan Google Pay ने हाल ही में भारत में अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *