Cash Lent Loan App Se 60000 Rs. Loan Kaise Le? | लोन कैसे अप्लाई करे?

Share With Friends

Cash Lent Loan App Images

Cash Lent App se Loan Le, cash lent se 60000rs le, cash lent mein loan ke liye apply kaise karein, cash lent app hi kyo, loan app se hi loan kyo, instant loan, instant personal loan in cash lent.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तो आज हम जिस लोन ऐप के बारे में बताने वाले है उस ऐप का नाम है कैश लेंट पर्सनल लोन ऐप्प, और यहाँ से लोन कैसे मिल सकता है। ये जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े। आज आपको Cash Lent Loan App के बारे में बताने वाले है। Cash Lent Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, कितने दिनों के लिए मिलेगा। आपको जो लोन मिलेगा उस पर कितने % की दर से ब्याज लगेगा। आपको Cash Lent Loan App से लोन कैसे मिलेगा।

Read :- 2000 से 70,000 तक का लोन कैसे प्राप्त करें? | सिर्फ़ केवाईसी करके पर्सनल लोन लेने का तरीका?

Cash Lent Loan App Review?

Cash Lent Loan App लोन एप्लीकेशन देनी वाली एक ऑनलाइन देनी वाली एप्लीकेशन है। इस एप्प की शुरुवात 26 Nov 2022 को हुई है। अभी तक 100,000+ डाउनलोड है। ये एप्लिकेशन DasySantionroyy India Private Limited के द्वारा लोन देती है।

Cash Lent Loan App की क्या विशेषताएं हैं?

  • ऑनलाइन नकद ऋण राशि: 2,000 रुपये से 60,000 रुपये तक
  • ब्याज दर: वार्षिक ऋण दरें, 30% तक और 20% तक कम
  • प्रसंस्करण शुल्क: एक बार का शुल्क 5% – 10%
  • GST : लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस का 18%
  • क्रेडिट ऋण अवधि : 100 दिन – 365 दिन

कैश लेंट पर्सनल लोन का उपयोग किस लिए किया जा सकता है?

  • मासिक किराना का भुगतान करना : अपने किराना बिलों को हमारे ऋणों से कवर करें, जैसे कि कपड़े, मोबाइल फोन, घर का नवीनीकरण, आदि।
  • चिकित्सा व्यय ऋण : हमारे झंझट मुक्त तत्काल ऋण के साथ तत्काल चिकित्सा व्यय से निपटना
  • शिक्षा ऋण या अध्ययन ऋण : अपने बच्चे की स्कूल फीस को कवर करने के लिए नकद ऋण प्राप्त करें!
  • बिलों का भुगतान : अपने बिलों को केवल कुछ टैप से कवर करें – अग्रिम वेतन ऋण प्राप्त करें!

Read :- एक्सिस बैंक गोल्ड लोन? एक्सिस बैंक से सोने पर लोन कैसे लें?

Cash Lent Loan App से कितना लोन मिलेगा?

Cash Lent App की सहायता से आप ₹2,000 से लेकर और अधिक से अधिक ₹60,000 रुपया तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

तो Cash Lent एप्प के द्वारा लगाए जाने वाले ब्याज दर के बारे में जान लेने के बाद अब हम आपको यह जानकारी देते हैं कि यदि आप Cash Lent एप्प से पर्सनल लोन या फिर ऑनलाइन खरीदारी के लिए लोन लेते हैं तो आपको वह लोन कितने समय के लिए दिया जाएगा।

Cash Lent Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?

Cash Lent App से आपको लोन कम से कम 100 दिन से लेकर अधिक से अधिक 365 दिनों के लिए मिल सकता है।

Cash Lent Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • ID प्रूफ के लिए आपके पास ड्राइविंग लैसेंस।
  • वोटर कार्ड।
  • आधार कार्ड & पैन कार्ड।

दाहण :-

ऋण राशि 60,000 रुपये है, ऋण की अवधि 100 दिन है, साथ ही 5% सेवा शुल्क (3,000 रुपये, प्रसंस्करण शुल्क के 18% जीएसटी सहित, जो कि 458 रुपये है)। कार्यशील पूंजी 57,000 रुपये (60,000-3,000) है;
वापसी/भुगतान राशि 64,932 रुपए (60,000 + 60,000 * 30% /365*100) है, जिसकी वार्षिक ब्याज दर 30% है

कैश लेंट एप्प क्यों?

  • कोई क्रेडिट इतिहास आवश्यक नहीं है।
  • 100% पेपरलेस ऋण आवेदन प्रक्रिया, कोई बैंक विज़िट नहीं
  • उच्च ऋण स्वीकृति दर
  • डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर एक बार स्वीकृत हो गया।
  • भारत में कहीं भी और कभी भी अपना कैश एक्सेस करें

Read :- इंडियाबुल्स होम लोन क्या-क्या फैसिलिटी देता है? इंडियाबुल्स होम लोन Intrest Rate क्या है?

Cash Lent Loan App से लोन कोन-कोन ले सकता है?

  • आप भारत ने नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र है वह उम्र 19 – 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास कम से कम 3 महीने का वर्क एक्सपिरियन्स होना चाहिए।

Cash Lent Loan App से लोन कैसे ले?

  1. गूगल प्ले स्टोर से Cash Lent Loan App डाउनलोड करना होगा।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको Cash Lent Application में मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर लेना होगा।
  3. आप Cash Lent App में जो भी मोबाइल नंबर डालेंगे, वह आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए।
  4. फिर आपको अपनी कुछ जानकारियां देनी होगी।
  5. यदि आप इस लोन के योग्य है तो आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है।
  6. उसके बाद आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।
  7. आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

Read It :- Rupee Super Loan App Se Loan Kaise Len | Rupee Super Loan App Intrest Rate?

तो दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही। मुझे उमीद है आपको सारी जानकारी समझ में आ गयी होगी। आपको Cash Lent App से लोन लेने में और कही प्रॉब्लम आ रही है, तो एक बार कमेन्ट करके जरुर बताइये। ताकि हम आपकी हेल्प कर सके। अगेर दोस्तों आपको किसी दूसरी लोन एप्प के बारे में जाना चाहते है तो कमेन्ट करके जरुर बताइये। तो दोस्तों मिलते है अगली नई लोन कम्पनी लेकर तब तक के लिए धन्यवाद दोस्तों


Share With Friends
WhatsApp Group Apply Now

About mohitsheokand08

Check Also

Ring Loan App से पाएं ₹5 Lakh का पर्सनल लोन कुछ मिनटों में...!

Ring Loan App से पाएं ₹5 Lakh का पर्सनल लोन कुछ मिनटों में…!

Share With FriendsRing Loan App आजकल की व्यस्त जिंदगी में अचानक खर्च आ जाना या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *