Cash Samosa Loan App से लोन कैसे लें? Cash Samosa Intrest Rate

Share With Friends

Cash Samosa Loan App Photo

Cash Samosa Loan App?

Cash Samosa Loan Application सीधे उधार देने की गतिविधियों में भाग नहीं लेता है, कैश समोसा एसबीआई, आईसीआईसी, एचएसबीसी और अन्य बैंकों जैसे कई बैंक लेनदेन का समर्थन करता है। लेकिन केवल पंजीकृत गैर-बैंक वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) या बैंकों को उपयोगकर्ताओं को उधार देने के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। हमारे प्राथमिक साझेदार एनबीएफसी में से एक – क्लासिक लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड ब्रांड ले जाने वाली समूह कंपनियों के भीतर एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी है। Cash Samosa लोन App से कितने तक का लोन मिल सकता है। Cash Samosa लोन एप्लिकेशन से कितने टाइम के लिए लोन मिलता है, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए आवेदन कैसे करे सकते है, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी (All Detais) आज हम आपको देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे पढें :- पीएम मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे ले? ऑनलाइन आवेदन हिंदी में

Cash Samosa Loan App Review?

कैश समोसा लोन एप्लिकेशन एक लोन प्रदान कराने वाली एप्लिकेशन है, जहां से आप 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लिकेशन के 50K+ से ज्यादा डाउनलोड है। ये एप्लिकेशन 21 Jan. 2022 को शुरू करी गयी थी। कैश समोसा लोन app की रेटिंग 4.9 की है।

कैश समोसा App से कितने तक का लोन मिल सकता है?

कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से कम से कम 5,000 रुपए ओर अधिक से अधिक 50,000 रुपए का लोन (ऋण) प्राप्त कर सकते है। जिसको भरने के लिए लगभग 6 महीने का समय मिल जाता है।

फ्रैंड्स, आज आपको कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से दिए जाने वाले लोन की जानकारी हो गई है कि आपको यहां से कितनी राशि तक का लोन दिया जाएगा। अब हम बात कर लेते हैं कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाएगा उस लोन पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिल जाता है।

इसे पढें :- ClickCash Loan App से लोन कैसे लें? ClickCash App Review

Cash Samosa Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाता है वह लोन आपको कम से कम 91 दिन के लिए मिलता है। यानी इस कंपनी की सहायता से यदि आपको लोन प्राप्त करेंगे उस लोन को आप कम से कम 3 महीने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप यहां से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के द्वारा अधिक समय मिलता है वह तकरीबन 180 दिन का मिल जाता है।

फ्रैंड्स, आपको कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से जो लोन देखने को मिलता है उस पर आपको कितना समय (Time) मिलेगा लोन को वापस करने के लिए इसकी जानकारी आपको प्राप्त हो गई है।

कैश समोसा Loan App कितने प्रतिशत का ब्याज लगाता है?

कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है वह आपको वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) 15%-24% तक का देखने को मिल सकता है। अब हम बात कर लेते है कि आपको यहाँ से लोन कितने समय के लिए मिल सकता है?

Cash Samosa लोन एप्लिकेशन से लोन पर प्रोसेसिंग फीस?

आपको 3% से लेकर 6% की प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलती है।

कैश समोसा Loan App Example :-
ऋण राशि ₹ 20,000 है, ऋण अवधि 91 दिन है, साथ ही 3% सेवा शुल्क ₹ 600 है। कार्यशील पूंजी ₹ 49,400 (20,000 -600) है।
वापसी/भुगतान राशि 20,997 रुपये (20,000 + 20,000 * 91/365 * 20%), 20% की वार्षिक ब्याज दर के साथ है।
मासिक चुकौती राशि 6,999 रुपये है।

इसे भी पढें :- Small Credit Loan App से लोन कैसे ले? Small Credit App इंटरेस्ट रेट?

फ्रैंड्स, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो ब्याज दर देखने को मिलता है उसकी जानकारी आपको पता लग गई है। अब हम बात कर लेते हैं आपको कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से लोन कितने समय के लिए दिया जाएगा।

कैश समोसा लोन ऍप पात्रता?

कैश समोसा एप्प की सहायता से आपको मुख्य रूप से 2 प्रकार के एलिजिबिलिटी को पूरा करना होता है जो नीचे लिखी है :-

  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 20-45 साल से ज्यादा होना चाहिए।

इसे पढें :- Findeed Loan App से लोन कैसे लें?

कैश समोसा लोन ऐप की विशेषताएं?

  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से आपको कम से कम ब्याज लगाया जाता है।
  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से कार्यक्रम टर्म अलग-अलग प्रकार की देखने को मिलती है।
  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन आपको 100% ऑनलाइन पेपरलेस मिलता है।
  • कैश समोसा में आपको लंबी कतार लगाने, दस्तावेज एकत्र करने या बार-बार खारिज होने की आवश्यकता नहीं है।

Cash Samosa Loan App से कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन में आपकी सेलफ़ी चाहिए होगी।
  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए आप को पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • कैश समोसा लोन एप्लिकेशन में आपको अपने बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी।

इसे पढें :- प्रधानमंत्री आवास योजना 2022?

फ्रैंड्स, यदि आप कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं। आपको कुछ दस्तावेज को जरूरत पड़ेगी, तो आइए अब हम जान लेते है, की कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से आप लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

Cash Samosa Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. कैश समोसा लोन एप्लिकेशन की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको कैश समोसा लोन एप्लिकेशन में मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर लेना होगा।
  3. अपनी कुछ जानकारियाँ भर देनी है, जिसके बात आपको ये पता लग जाएगा, की आप लोन के लिए एलिगीबिल है या नही।
  4. उसके बाद आपको अपने दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
  5. जिनमे आपकी ID, एड्रैस प्रूफ और पैन कार्ड शामिल होगा।
  6. आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

ClickCash Loan App Contact For Loan :-

Customer service email : inch@creditconsumptionloan.com

Office Adress :- एम3आर2, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस, शकूरपुर, दिल्ली, 110034

इसे भी पढें :- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे ले? Personal Loan Review हिंदी में

फ्रैंड्स, आज हमने जाना की किस प्रकार घर बैठे कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं:- कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा, कैश समोसा लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Cash Samosa लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लेते हैं, फ्रैंड्स ये सब आज हमने जाना। अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट (शक) हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। Friens आपने हमारी इस पोस्ट को अपना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।


Share With Friends
WhatsApp Group Apply Now

About mohitsheokand08

Check Also

Ring Loan App से पाएं ₹5 Lakh का पर्सनल लोन कुछ मिनटों में...!

Ring Loan App से पाएं ₹5 Lakh का पर्सनल लोन कुछ मिनटों में…!

Share With FriendsRing Loan App आजकल की व्यस्त जिंदगी में अचानक खर्च आ जाना या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *