Dukan ke liye loan, business loan, Low interst dukan loan, dukan Loan kaise lein, shop Loan lene ka trika, new dukan ke liye loan, Dukan loan kyo lein, Pardhan Mantri mudra loan, Business loan images.
दोस्तों, आज कल महंगाई, बच्चों की पढ़ाई, और छोटे मोटी खर्चें इतने ज्यादा हो गए हैं, की पैसे कम पड़ ही जाता है। रुपए से ही घर चलता और घर चलने के लिए कोई दुकानदारी या बिज़नेस होना बहुत जरूरी है, दुकान या बिज़नेस के लिए भी रूपये होने जरूरी है, या तो आप रुपया अपने रिश्तेदारो या मित्रो से ले सकते हैं, अगर यहां से पैसे नहीं मिलते तो आप किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक या फाइनेंस कम्पनियों में आवेदन कर सकते हैं। अपना व्यापार बढ़ाने के लिए आप लोन ले सकते हैं। आज हम जानेंगे की दुकान के लिए कर्ज कैसे ले बिना किसी गारंटी के।
इसे पढ़ें :- IndiaLends Loan App? IndiaLends Loan App Intrest Rate?
किस्तों में दुकान के लिए लोन कैसे लें?
आप दुकान के लिए लोन दो तरीके से ले सकते है ऑनलाइन व ऑफलाइन। दोनों ही तरीके से ये लोन आपको मिल जाता है। दुकान के लिए जो लोन होता है इसे हम बिजनेस लोन भी कहते है। क्योंकि यह बिजनेस चलाने और बढ़ाने के लिए मिलता है। दुकान पर लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्कता पड़ती है।
दुकान पर लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल (घर या दुकान का)
- फोटो (खुद की)
- GST रजिस्ट्रेशन (अगर आपके बिजनेस है तो)
- इनकम टैक्स रिटर्न (दो साल की)
- बैंक स्टेटमेंट (एक साल का)
दुकान के लिए लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए?
- आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- आपके पास कोई बिजनेस होना अनिवार्य है।
- आपकी उम्र 20 से 58 के होनी चाहिए।
- आपका कोई भी स्थाई पता होना जरूरी है।
- आपके पास अपनी दुकान या व्यवसाय होना अनिवार्य है।
- इसका रजिस्ट्रेशन आपके पास होना चाहिए।
दुकान के लिए लोन कौन-कौन से बैंक लोन देते हैं?
दुकान के लिए लोन (Business Loan) लेने के लिए आप कई बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों में आवेदन कर सकते हैं। एक बार में एक बैंक में ही करें, क्योंकि एक साथ ज्यादा आवेदन करने से सिबिल स्कोर कम होता है। बैंकों के नाम नीचे दिए गए हैं।
सरकारी बैंक जो बिजनेस लोन देते हैं :-
- एसबीआई बैंक (State Bank of India)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
- केनरा बैंक (Canara Bank)
- यूको बैंक (UCO Bank)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
क्या प्राइवेट बैंक दुकान के लिए लोन देती हैं?
अगर आपको सरकारी बैंक किसी वजह से लोन न दे पाए तो आप प्राइवेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं। यह आपको थोड़ा आसानी से लोन देती है पर इनका ब्याज सरकारी बैंक से थोड़ा ज्यादा होता है।
इसे पढ़ें :- Large Taka App से लोन कैसे ले | Large Taka App इंटरेस्ट रेट?
प्राइवेट बैंक जो आपको दुकान पर लोन दे सकते हैं :-
- एचएडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- आईडीएफसी बैंक (IDBI Bank)
- येस बैंक (Yes Bank)
- एयू स्मॉल बैंक (AU Small Bank)
- सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)
- फेडरल बैंक (Federal Bank)
- इंडसइनलैंड बैंक (IndusInd land Bank)
फाइनेंस कंपनियां जो दुकान पर लोन देती हैं :-
- टाटा कैपिटल (Tata Capital)
- लैंडिंगकार्ट (Lending kart)
- बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
- एक्सिस फाइनेंस (Axis Finance)
- आदित्य बिरला कैप्टल (Aditya Birla Capital)
दुकान के लिए लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगती है?
दुकान का लोन क्योंकि कमर्शियल यूज के लिए होता है। इसलिए इसमें ब्याज थोड़ा सा ज्यादा लगता है। यह ब्याज दर 10% से शुरू होती है और और 36% तक लग सकती है। अगर इससे ज्यादा ब्याज पर आपको लोन मिलता है तो न लें। क्योंकि ब्याज लोन लेने का कोई फायदा नहीं है। ज्यादा ब्याज दर पर पैसे लेने बिजनेस को हानि होती है। इसकी जगह आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते हैं।
इसे पढ़ें :- MyKredit से लोन लेने का तरीका? MyKredit Interest Rate?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के क्या फायदे हैं?
- इस लोन केवल ब्याज ब्याज ही जमा करना पड़ता है।
- किस्त का भार कम होने बिजनेस में लिक्विडिटी बनी रहती है।
- आपके हाथ में ज्यादा पैसे होने से आप ज्यादा माल की खरीद बेच कर सकते हैं। और जितनी माल की खरीद बेच बढ़ेगी उतनी ही आपकी कमाई बढ़ेगी।
- आपका सालाना टर्नओवर जैसे जैसे बढ़ता है वैसे-वैसे आप अपना लोन बढ़ा सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितना मिल सकता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 10 लाख रुपए तक मिल सकता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने दिनों में मिलता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 4 से 5 दिन में मिल जाता है। अगर आपको लोन इससे जल्दी चाहिए तो बैंक में रिक्वेस्ट कर सकते हैं और जल्दी लोन ले सकते हैं।
क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में गारंटी देनी होती है?
नहीं, मुद्रा लोन में किसी प्रकार की कोई गारंटी या जमीन के कागज़ात देने की आवश्कता नहीं होती। यह बिना किसी गारंटी के मिलता है। इसमें केवल आपका बिजनेस देखा जाता है।
मुझे कितना मुद्रा लोन मिल सकता है?
मुद्रा लोन आपके सालाना टर्नओवर पर होता है। यह आपके सालाना टर्नओवर का 20% हो सकता है। यदि आपका टर्नओवर 50 लाख है तो आपको 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
इसे पढ़ें :- क्रेडिटबीन लोन ऐप से Rs. 40,000 तक का लोन कैसे लें?
क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन मिल सकता है?
हाँ, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन मिल सकता है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए आप भारत सरकार की इस वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
दुकान के लिए Loan प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?
- आपको ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र करना होगा। उसके पश्चात अपने क्षेत्र में इस तरह की लोन प्रदान करने वाली बैंकों की जानकारी एकत्र करनी होगी।
- आप जिस बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं। उस बैंक की शाखा में जाना होगा। और उनसे संबंधित सारी जानकारी एकत्र करनी होगी।
- आप को लोन के लिए आवेदन करना होगा। लोन के लिए आवेदन करने के पश्चात बैंक को आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी साक्ष्यों की प्रामाणिकता की जांच करेगी।
- आप लोन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। तो आपको कुछ समय में लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
इसे पढ़ें :- How Get, इंडिफी Unsecured Business Loan? | Interest Rate, Documents & Review in hindi?
दोस्तों, आज आप ने ये जाना की दुकान के लिए लोन कैसे लें, ब्याज दर क्या लगेगी, कितना लोन ले सकते है, कितने टाइम के लिए लोन ले सकते हैं आदि के बारे में जाना, अगर आप अपनी दुकान खोल कर खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप ऊपर दिए गए बैंक के अनुसार दुकान लोन को प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करें
धन्यवाद!