NBFC लोन बिना सिबिल स्कोर कैसे लें? 25000 Rs. KYC द्वारा कैसे प्राप्त करें?

Share With Friends

NBFC Loan Without CIBIL Images

NBFC Loan Without CIBIL (एनबीएफसी लोन बिना सिबिल स्कोर), Non-Banking Financial Company Loan Without CIBIL kaise lein, NBFC Loan Without CIBIL Kahan se milega, NBFC Loan Without CIBIL के बारे में हिंदी में)

Friends, आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत कभी भी किसी को पड़ सकती है ऐसे में अगर आपके क्रेडिट स्कोर (CIBIL) ख़राब है तो आपको कही भी लोन मिलना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा की आप NBFC Loan Without CIBIL भी ले सकते है, आपको इस लोन के लिए कोई भी भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होती है। सिर्फ़ आपको KYC करना होगा और अगले कुछ ही घंटों में आपका ये NBFC लोन बिना सिबिल स्कोर आपको मिल जाता है। इस लोन की ख़ास बात ये है की आपको इसके लिए कोई गारंटी या सिक्योरिटी भी देने की ज़रूरत नहीं होगी। यहाँ तक की इस लोन के लिए आपको कोई भी फिजिकल वीरिफ़िकेशन की भी ज़रूरत नहीं होगी।
अभी हाल ही में मेरा लोन सभी जगहों से रिजेक्ट हो रहा था क्योंकि मेरा सिबिल स्कोर कम हो गया था ऐसे में बिना सिबिल लोन कही भी नहीं मिल रहाँ था, तब मैंने यहाँ NBFC Loan Without CIBIL आवेदन किया जहां मुझे सिर्फ़ कुछ ही घंटों में 25000 का लोन मिल गया 6 महीनों के भुगतान के समय के साथ, इस लोन के लिए मुझे कोई भी इनकम प्रूफ या गारंटी भी देने की ज़रूरत नहीं पड़ी। यक़ीन मानिए इस लोन के लिए मैं कही गया भी नहीं, ये एनबीएफसी लोन मुझे घर बैठे मेरे फ़ोन की मदद से मुझे आसानी से मिल गया।

लेकिन अगर आप ये एनबीएफसी लोन बिना सिबिल स्कोर लेने की सोच रहे है तो इससे पहले आपको कुछ ज़रूरी जानकारी ध्यान में ज़रूर रखना चाहिए जो की बहुत ज़्यादा ज़रूरी है, हालाकि इस जानकारी का उदेश्य सिर्फ़ आपकी मदद करना है, इसलिए जब भी आप यहाँ लोन के लिए आवेदन दे तो दिमाग का पहले ज़रूर इस्तेमाल करे, आइये सबसे पहले फ़ायदो से शुरू करे।

KYC मीनिंग क्या है?

KYC (नो योर कस्टमर) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बैंक या संस्थान किसी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करता है। अब आप आधार कार्ड से भी KYC कर सकते हैं।

सिबिल मीनिंग क्या है?

CIBIL स्कोर एक तीन अंक की संख्या है। यह 300 से 900 तक होती है और किसी व्यक्ति की लोन लेने की योग्यता दर्शाती है। जब भी कोई नए लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो लोन देने वाले संस्थान आवेदक को लोन देने के जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर की जांच करता है।

NBFC लोन बिना सिबिल स्कोर के क्या फायदे हैं?

  • सबसे बड़ा फ़ायदा यहाँ आपको NBFC Loan Without CIBIL स्कोर मिल जाता है साथ ही लोन का भुगतान समय पर करने से आपका क्रेडिट स्कोर (सिबिल) धीरे धीरे बढ़ता है और तब आपको कही भी लोन आसानी से मिल जाएगा।
    यहाँ आप 1000 से 30000 तक का लोन ले सकते है जिसके भुगतान के लिए 3 से 12 महीनों तक का समय भी मिलता है।
    उस बिना सिबिल लोन को लेने के लिए आपको कोई गारंटी या सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होगी, यहाँ तक की कोई भी अतिरिक्त शुल्क देने की ज़रूरत भी नहीं होगी।
    इस बिना क्रेडिट स्कोर लोन के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप या ITR देने की ज़रूरत नहीं होगी।
    यहाँ लोन आप 100% डिजिटल तरीक़े से बिना किसी पेपरवर्क के ले सकते है फ़ोन से घर बैठे
    अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप ये ऑनलाइन लोन सिर्फ़ कुछ ही मिंटो में ले सकते है
    ये एनबीएफसी रजिस्टर लोन है जिस वजह से आपके साथ किसी भी तरह की ग़लत होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है।
    आप चाहे किसी भी जॉब में हो, महिला हो या पुरुष, पूरे भारत में कही से भी हो इस ऑनलाइन लोन को तुरंत ले सकते है।
    भुगतान के तुरंत बाद आप एनबीएफसी लोन बिना सिबिल स्कोर तुरंत फिर से ले सकते है
    इस लोन के भुगतान के लिए आपको कही जाने की भी ज़रूरत नहीं आप इसे घर बैठे फ़ोन की मदद से कर सकते है
    ये बिना क्रेडिट स्कोर लोन पूरी तरह से सुरक्षित है, कभी भी अपने फ़ोन की मदद से ले सकते है।
    सबसे बड़ी और कमाल की बात इस पर्सनल लोन के लिए आपको कोई भी फिजिकल वीरिफ़िकेशन देने की ज़रूरत नहीं होगी।
  • दोस्तों ये है फ़ायदे अगर आप यहाँ NBFC Loan Without CIBIL लेते है लेकिन साथ ही कुछ ज़रूरी बाटो का ध्यान भी आपको ज़रूर रखना चाहिए आइये देखे ।
  • आपको 60000 तक के लोन के लिए ऑफर किया जाता है जिसे आप बिना क्रेडिट स्कोर ले सकते है लेकिन जब आप शुरू में इस लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको शुरू में बहुत कम से कम लोन मिलता है फिर जैसे जैसे आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर करते है आपका लोन लिमिट धीरे धीरे ठीक होता जाता है।
  • दोस्तों यहाँ आपको बाक़ी के सभी लोन के मुक़ाबले ज़्यादा ब्याज देना पड़ता है क्योंकि ये NBFC Loan Without CIBIL और बिना किसी गारंटी के मिलता है।
  • यहाँ आपसे इस लोन के लिए कोई भी गारंटी या सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो अपने फ़ोन के कुछ ज़रूरी परमिशन देते है जैसे की कैमरा, लोकेशन इत्यादि
    दोस्तों अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आपको ये एनबीएफसी लोन बिना सिबिल आसानी से बेशक मिल जाता है लेकिन भुगतान समय पर ना करने की स्थिति में आपको पेनलिटी देनी होगी। साथ ही आपको इस लोन के रिकवरी के लिए ढेरों कॉल आते है और कमाल की बात तो ये है की आपको ये कॉल तब तक आते है जब तक की आप इस लोन का भुगतान कर ना दे।
  • आइये हमेशा की तरह एक अनुमानित उदाहरण से समझते है की अगर आप ये NBFC Loan Without CIBIL स्कोर यहाँ लेते है तो आपको क्या खर्च आएगा अपने इस लोन का, लेकिन ध्यान रखे ये भी सिर्फ़ एक उदाहरण है इसलिए जब भी यहाँ लोन के लिए आवेदन दे तो कृपया ज़रूर जाँच ले।
  • अगर आपको यहाँ 25000 तक एनबीएफसी लोन बिना सिबिल मिल जाता है।
    आपके इस लोन के भुगतान के लिए मिलेंगे लगभग 6 महीनों तक का समय क्योंकि ये लोन बहुत छोटा है
    यहाँ आपको इस लोन पर सालाना ब्याज 36% तक देना पड़ सकता है क्योंकि ये लोन आपको बिना गारंटी मिलता है, यहाँ ब्याज होगा 4500 होगा।
    इस बिना क्रेडिट स्कोर लोन पर आपको 10% का प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना होगा जो यहाँ होगा 2500.
    आपके खाते में आपका ये लोन आएगा लगभग 22000 के आसपास।
    अगले 6 महीनों तक आपके इस लोन का EMI होगा 4819.
    इस तरह आपने कुल भुगतान किया अपने इस लोन का लगभग 29500 के क़रीब।
    लोन का कुल खर्च आया यहाँ आपको 9000 के आसपास।

आपने देखा अगर आप यहाँ 36% पर 25000 का लोन लेते है तो 6 महीनों में आपको 9000 के क़रीब खर्च आएगा, इस हिसाब से आप अंदाज़ा लगा सकते है की अगर आपका ये लोन 30000 का होता तो आपको क्या खर्च आता 12 महीनों के लिए।
Friends यहाँ आपके इस पर्सनल लोन पर ब्याज वाक़ई बहुत ज़्यादा देना होता है, इसलिए अगर आप यहाँ एनबीएफसी लोन ले रहे है तो आपको इन सभी बातो का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए।

एनबीएफसी लोन बिना सिबिल के लिए योग्यता?

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • मंथली आय का ज़रिया होना ज़रूरी है।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी।
  • आपकी उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए।
  • आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन चाहिए होगा।
  • सेविंग अकाउंट के साथ आपको NACH के लिए इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की ज़रूरत होगी।
  • आपके शहर में NBFC Loan Without CIBIL देने वाली संस्था की सेवा भी ज़रूर होनी चाहिए।

एनबीएफसी लोन बिना सिबिल के लिए डॉक्युमेंट्स?

  • पैनकार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • इन एनबीएफसी लोन के लिए ऑनलाइन सेल्फ़ी।
  • यहाँ कुछ एक जगहों पर आपको बैंक स्टेटमेंट देना पद सकता है।
  • आधार OTP चाहिए होगा लोन एग्रीमेंट को esign करने के लिए।

एनबीएफसी लोन बिना सिबिल स्कोर ब्याज और खर्च कितना आएगा?

  • ब्याज – यहाँ सालाना ब्याज आपको 26% से 36% तक देना होगा, मैंने कई बार इस लोन को लिया है और हर बार ये ब्याज हमेशा 36% ही देखने के लिए मुझे मिला है इसलिए अगर आप ये लोन ले रहे है तो कृपया ज़रूर जाँच ले।
  • प्रोसेसिंग फ़ीस – यहाँ आपको आपके लोन पर 10% का प्रोसेसिंग फ़ीस देना होगा जो की अनिवार्य है अतिरिक्त शुल्क – यहाँ आपको कोई भी जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का अन्य कोई शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी।
  • GST – यहाँ लगने वाले सभी खर्चो पर आपको 18% का जीएसटी शुल्क देना होगा।
  • पेनलिटी – दोस्तों यहाँ अगर आप अपने लोन का भुगतान देर से करते है तो आपको रोज़ाना के हिसाब से भी पेनलिटी देनी पद सकती है।

एनबीएफसी लोन बिना सिबिल कहाँ से ले?

आज इस डिजिटल जमाने में अगर आपको NBFC Loan Without CIBIL लेना है तो बाक़ी के मोबाइल ऐप की तरह आप एनबीएफसी लोन ऐप को भी अपने स्मार्टफ़ोन में जगह दे सकते है। यहाँ बिना सिबिल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ़ केवाईसी करना होगा, बिना किसी गारंटी, सिक्योरिटी और भागदौड़ के आप ये ऑनलाइन लोन सिर्फ़ कुछ ही मिंटो में ले सकते है।
आज ढेरों ऐसे आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड एनबीएफसी है जो अब लोन देने के लिए लोन ऐप का इस्तेमाल करते है, क्योंकि यहाँ लोन देने में खर्च बहुत कम आता है, लोन देने के लिए यूजर के केवाईसी डॉक्युमेंट्स को आधार OTP के ज़रिए वेरिफाई करके ये लोन ऐप तुरंत लोन दे देते है। यहाँ ज़रूरत पड़ने पर हम ये एनबीएफसी लोन बिना सिबिल 30000 तक ले सकते है जिसके भुगतान के लिए हमे 12 महीनों तक का समय भी मिलेगा।
देखा जाये तो कही भी बिना सिबिल स्कोर लोन मिलना मुश्किल है, यहाँ ये NBFC Loan app ग्राहकों को लोन देते समय उनका क्रेडिट हिस्ट्री नहीं देखती है, लेकिन शुरू में बहुत कम से कम लोन देती है, फिर जैसे जैसे भुगतान समय पर करते है आपका ये लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है।
अचानक से कभी पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप यह बताये गये इन लोन एनबीएफसी रजिस्टर लोन ऐप का इस्तेमाल अपनी सूझ बुझ से कर सकते है।

  • Rapidpaisa (रैपिडपैसा लोन ऐप) – ये एनबीएफसी लोन ऐप आपको देता है 10000 का लोन जिसे आप केवाईसी के साथ अपने बैंक स्टेटमेंट के आधार पर घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से ले सकते है, ध्यान रखे यहाँ आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी।
  • Creditt (क्रेडिट लोन ऐप) – यहाँ आपको Non-Banking Financial Company Loan Without CIBIL लगभग 30000 तक का मिल जाता है जिसे आप अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स के ऊपर अचानक से ज़रूरत पड़ने पर ले सकते है बिना किसी भागदौड़ के।
  • PayeMe (पेमे – ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप) – दोस्तों यहाँ आपको 30000 तक का लोन मिल जाता है जिसे आप सिर्फ़ केवाईसी करके आधार से घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से ले सकते है।

बहुत सरे एप्प है जिनसे लोन ले सकते है :-

दोस्तों ध्यान रखे ये सभी लोन ऐप NBFC रजिस्टर है और अपने Non-Banking Financial Company रजिस्टर लोन देने वाली संस्था के साथ मिलकर आपको लोन देती है, यहाँ लोन देने के लिए आपको कोई भी गारंटी या सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होगी, बिना किसी भागदौड़ के ये लोन आपको ज़रूर मिल जाता है। लेकिन बाक़ी के सभी लोन के मुक़ाबले यहाँ आपको लोन पर ब्याज ज़्यादा देना होगा, इसलिए कम से कम लोन ले ताकि आपको ब्याज भी कम से कम देना पड़े।

NBFC लोन बिना सिबिल कैसे ले?

  1. आपको जो लोन एप्प बताये गये उन लोन ऐप को प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड करे।
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाये।
  3. आपको KYC पूरी करनी होगी, जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी, डॉक्युमेंट्स, लोन ऐप से सेल्फ़ी और बैंक डेटेल्स देना होगा।
  4. आप अगर योग्य होंगे तो आपको Non-Banking Financial Company Loan Without CIBIL ऑफर मिल जाएगा।
  5. इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार OTP के ज़रिए लोन एग्रीमेंट को esign करना होगा।
  6. यहाँ आपको NACH की ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की ज़रूरत होगी, (NACH का इस्तेमाल एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। किसी बैंक से लोन लेने के दौरान आपको NACH की फैसिलिटी दी जाती है। बेसिकली इसमें आपको लोन की ईएमआई हर महीने चुकाने का झंझट नहीं रहेगा। क्योंकि इसके जरिए आपके बैंक एकाउंट से ऑटोमेटिक ही हर महीने लोन कंपनी को पैसे ट्रांसफर होते रहेंगे)।
  7. दोस्तों अब आपका ये लोन अप्रूवल के बाद सीधा आपके खाते में आ जाएगा।

यहाँ लोन लेने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की क्रेडिट स्कोर किसी भी वजह से ख़राब हो गया है तो भुगतान के साथ आपका सिबिल धीरे धीरे बढ़ता है जिसकी वजह से आपको आगे कभी भी लोन लेने में परेशानी नहीं होगी, लेकिन ध्यान रखे की बाक़ी के सभी लोन के मुक़ाबले यहाँ आपको ब्याज ज़्यादा देना होगा।

NBFC लोन बिना सिबिल समीक्षा?

Friends वैसे तो अगर आपको वाक़ई में पैसों की ज़रूरत है और आप लोन लेना चाहते है तो आपको ये Non-Banking Financial Company Loan Without CIBIL ज़रूर ले सकते है अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं है, या फिर आप अपने क्रेडिट स्कोर को ठीक करना चाहते है तो भी ये सही है, लेकिन अगर आप बस बिना किसी वजह से लोन ले रहे है क्योंकि ये लोन आपको बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के मिल जाता है तो आप बड़ी भूल करने वाले है, क्योंकि यहाँ लोन के रिकवरी के लिए ढेरों कॉल आते है और ये कॉल तब तक बंद नहीं होगा जब तक की आप भुगतान समय पर कर नहीं देते है।
मुझे आशा है आपको इस जानकारी से ज़रूर मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करे। आपके क़ीमती समय के लिए धन्यवाद।


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

Share With FriendsCashPocket Loan App आज के इस पोस्ट में आपको CashPocket Loan App के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *