PNB से होम लोन कैसे ले? | PNB Eligibility, Interest Rate?

Share With Friends

PNB Home Loan Images

पीएनबी होम लोन?

अपने सपने के घर को आकार देने के लिए या अपने घर के किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के अंतर्गत कई तरह के होम लोन मिल जाते हैं। भारत का कोई भी नागरिक PNB से घर बनाने के लिए या फिर घर खरीदने के लिए,घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते है। पीएनबी होम लोन लेने के लिए आवेदन करना होगा जो आप आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों कर सकते है, अप्लाई करने के बाद में अगर आप बैंक के द्वारा दी गई सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो आपका होम लोन अप्रूव कर ही दिया जाता है।आपको बता दे की पीएनबी कई प्रकार के अलग अलग होम लोन योजनाएं अपने ग्राहकों को देता है आप PNB के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आसानी से ले सकते है। वेतन भोगी या स्वरोजगार या कोई भी प्रोफेशनल या कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए लोग जहां पर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग सी के साथ आपको यहां पर पीएनबी होम लोन मिल जाता है। आप इस समस्या का समाधान करने के लिए होम लोन ले सकते है। इस पोस्ट में जानेगे की पीएनबी होम लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर क्या है, लोन अवधि, योग्यता क्या है, और जानेंगे की किस प्रकार से PNB होम लोन के लिए APPLY कर सकते। इसके बारे में विस्तार से

आवेदक की आय अधिक है, Credit Square अच्छा है तो आप अधिक से अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते है | पीएनबी आपको 75 लाख रूपये से भी अधिक का होम लोन दे सकता है। पंजाब नेशनल बैंक होम लोन 30 वर्ष के लिए देता है और पीएनबी होम लोन की ब्याज दर 7.35% प्रतिवर्ष से ही शुरू होती है | होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी की 0.35%+GST लगता है। होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली लोन राशि आवेदक की आय और सिबिल स्कोर पर ही निर्भर करता है।

इसे पढ़ें :- आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें? | IDBI बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन 2023

  • लोन का नाम – पंजाब नेशनल बैंक होम लोन
  • लोन देने वाले बैंक का नाम – पंजाब नेशनल बैंक
  • प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशी का 0.35% + GST
  • लोन अवधि – 30 वर्ष
  • ब्याज दर – 7.35% प्रतिवर्ष से शुरू
  • आवेदन मोड – ऑनलाइन / ऑफलाइन
  • ऑफिशियल वेबसाइट – www.Pnbhousing.com

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है?

दोस्तों PNB बैंक से होम लोन लेने से पहले आप बैंक के होम लोन ब्याज दर के बारे में जरूर जानकारी ले। पीएनबी होम लोन की ब्याज दर 7.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जिससे आप आसानी से लोन की ब्याज दर को वापस चूका सकते हो। अगर आपके पीएनबी होम लोन की ब्याज दर अधिक है तो आपके लोन की EMI भी काफी हद तक अधिक ही होगी और अधिक EMI आपको समस्या में डाल सकती है।

इसे पढ़ें :- बजाज फिनसर्व क्या है? 25 लाख रुपये कैसे प्राप्त करें?

पीएनबी होम लोन के लाभ और विशेषताएं?

  • वेतनभोगी आवेदक और स्वरोजगार आवेदक पीएनबी होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • पीएनबी होम लोन समयावधि 30 वर्ष की है पंजाब नेशनल बैंक होम लोन का भुगतान आप समान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी कर सकते है।
  • आवेदक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर अपने नजदीकी ही बैंक की शाखा में जाकर के पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।
  • घर खरीदने, घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते है।
  • और पीएनबी बैंक होम लोन अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर,कम दस्तावेजो और आसान आवेदन की प्रक्रिया पर होम लोन देता हैं।
  • इसमे पीएनबी बैंक होम लोन योजनाएं करता है, जैसे की घर खरीद लोन, घर निर्माण लोन,घर विस्तार लोन , घर सुधार लोन और प्लॉट लोन आदि।
  • अगर आप पीएनबी होम लोन की सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो PNB HOME LOAN बहुत ही कम समय में अप्रूव हो जाता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की ब्याज दरे 7.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

पीएनबी लोन भुगतान?

  • पीएनबी के द्वारा निम्न लिखित शर्तो पर आवेदक को लोन का भुगतान किया जाता हैं।
  • संपत्ति का पूर्ण रूप से मूल्यांकन करने और सभी रूप से कानूनी दस्तावेज पूरे होने के बाद ही वितरण किया जाएगा।
  • पुनर्विक्रय पर किसी आवेदक से घर/फ्लैट की खरीद के लिए,लोन राशि का भुगतान विक्रेता को हस्तांतरण करते समय यह पुष्टि करने के बाद किया जाएगा कि ग्राहक ने अपना खुद के योगदान का भुगतान किया है।

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन योजनाएं?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • पंजाब नेशनल बैंक जनरल-नेक्स्ट हाउसिंग फाइनेंस योजना
  • पीएनबी जनरल-नेक्स्ट हाउसिंग फाइनेंस योजना
  • पीएनबी प्राइड हाउसिंग लोन
  • पंजाब नेशनल बैंक मैक्स-सेवर

इसे पढ़ें :- एक्सिस बैंक गोल्ड लोन? एक्सिस बैंक से सोने पर लोन कैसे लें?

पीएनबी होम लोन पात्रता?

  • आपको एक भारतीय नागरिक होना पड़ेगा।
  • एक वेतनभोगी या स्वरोजगार दोनों हूं इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष तक होना जरूरी है।
  • आपके पास एक अच्छा नियमित आय स्रोत होना चाहिए।
  • पीएनबी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप अपने सभी दस्तावेजो को एक साथ कर लेना है।
  • आपके नौकरी, व्यवस्थाएं या काम को कम से कम 3 साल होना चाहिए।
  • पीएनबी होम लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

स्व-रोजगार आवेदको के लिए दस्तावेज?

  • आयु प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र)
  • शैक्षणिक योग्यता – नवीनतम डिग्री
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • नवीनतम फॉर्म 16
  • बिजनेस प्रूफ प्रोफ़ाइल के साथ प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 वर्षो का रिटर्न और लाभ और हानि की जानकारी
  • पिछले 12 महीनों का बैंक खाता स्टेटमेंट
  • संपत्ति, स्वीकृत योजना के दस्तावेजों की फोटोकॉपी

वेतनभोगी आवेदको के लिए दस्तावेज?

  • आयु प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र)
  • शैक्षणिक योग्यता – नवीनतम डिग्री
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • नवीनतम फॉर्म 16
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • संपत्ति के दस्तावेजों की फोटोकॉपी

इसे पढ़ें :- क्रेडिटबीन लोन ऐप से Rs. 40,000 तक का लोन कैसे लें?

पीएनबी होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  1. सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbhousing.com पर जाना होगा।
  2. अब वेबसाइट के Home Page पर ही आपको Home Loan का आप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें।
  3. आपको Apply Now का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  4. यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म Open हो जायेगा।
  5. PNB के द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी सही से डाले – उसमे अपना पूरा नाम, पता, लोन की जानकारी, अपने Kyc दस्तावेज और फॉर्म को Submit कर देना है।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद में बैंक का अधिकारी आपसे सम्पर्क कर लेगा और आपके दस्तावेज Verify कर लेंगे।
  7. उसके बाद ही लोन की प्रोसेस को बैंक के द्वारा आगे बढाया जायेगा।
  8. आप PNB Home Loan के पात्र होते है, तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है।
  9. लोन की राशी आपके रBank Account में Tansfer कर दी जाती है।

पीएनबी हाउसिंग लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. PNB Housing Loan लेने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी PNB की शाखा में जाना पड़ेगा।
  2. बैंक में जाने के बाद आप बैंक अधिकारी से पीएनबी होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी हैं।
  3. उसके बाद बैंक से एक होम लोन आवेदन फॉर्म ले।
  4. उस आवेदन फॉर्म को अच्छे से भर लेना है उसमे आपका नाम, पता, और होम लोन से जुडी जानकारी डालनी है, और अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन कर लेने है।
  5. अब आप अपना लोन आवेदन बैंक में जमा करवा दे।
  6. अब PNB के द्वारा आपके सिबिल स्कोर और दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  7. आप PNB की सभी नियमों और शर्तो को पूरा करते है तो बैंक के द्वारा लोन प्रोसेस को आगे बढाया दिया जाएगा।
  8. आप लोन के योग्य होते है तो आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
  9. पीएनबी होम लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

पीएनबी हाउसिंग लोन कस्टमर केयर नंबर?

टोल फ्री नम्बर – 1800 120 8800
Email ID: pnbhousing.com

इसे पढ़ें :- ऑनलाइन लोन बिना सिबिल लोन | ऑनलाइन बिना सिबिल घर बैठे लोन कैसे लें?

कहीं से भी होम लोन ले, अपने होम लोन के निर्धारित अमाउंट को ठीक करने के बाद उस पर कितना मासिक ईएमआई आएगा, यह जानना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इसके आधार पर ही आपको होम लोन लेना चाहिए। होम लोन एक लंबे समय का लोन होता है, जिससे किसी कारण वश अगर ना चुकाया जाए तो आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप अपने निर्धारित अमाउंट के ऊपर मासिक ईएमआई की कैलकुलेट कर ले। लोन लेते समय आप अपने निर्धारित लोन अमाउंट को कम या ज्यादा कर पाए। आप पीएनबी होम लोन के ईएमआई कैलकुलेटर पर इसे कैलकुलेट कर सकते हैं। पीएनबी होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – “PNB Home Loan EMI Calculator” दोस्तों आप भी आज की इस पोस्ट के माध्यम से जाना है कि PNB होम लोन In Hindi, पीएनबी होम लोन कैसे लें, पीएनबी होम लोन ब्याज दर, प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में आपने जाना है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो, अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को जरूर शेयर करें।

धन्यवाद


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

ATM के जरिए लोन कैसे लें? | ATM Se 15 लाख का Personal loan Le?

Share With Friends ATM Card Images हमें कभी भी Personal Loan लेने की जरूरत हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *