ShinyRupee App से लोन कैसे ले? ShinyRupee App Review

Share With Friends

ShinyRupee Loan App

ShinyRupee Loan App?

शिनीरूपी भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए भारत के शीर्ष ऋण प्लेटफार्मों में से एक है। हम अपने उपयोगकर्ताओं को योग्य ऋण उत्पाद 7×24 पूरी तरह से ऑनलाइन प्रदान करते हैं। कोई कागजी कार्रवाई या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है, अपने फोन का उपयोग करें यहां तक कि घर पर ऋण भी लागू करें। कंप्यूटर समीक्षा प्रक्रिया के परिणामस्वरूप उच्च दक्षता प्राप्त होती है। Rhino Finance Private Limited एक आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी है। ऋण आवेदन प्रक्रिया सुरक्षित और सुरक्षित है। यदि ग्राहक समय पर अपने ऋण का भुगतान करते हैं, तो वे बिना किसी अन्य दस्तावेज के अगला ऋण ले सकते हैं। तो ShinyRupee लोन एप्लिकेशन से कितने तक का लोन मिल सकता है? शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन से कितने टाइम के लिए लोन मिलता है। ShinyRupee लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए आवेदन कैसे करे सकते है? ShinyRupee Loan Application के बारे में सारी जानकारी हम आपको देंगे।

इसे पढें :- FlexSalary Instant Loan App Se लोन कैसे ले?

ShinyRupee Loan App Review?

ShinyRupee लोन एप्लिकेशन एक लोन प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है, जहां से आप 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लिकेशन के 1 लाख से ज्यादा डौन्लोड है। ये एप्लिकेशन 5 Nov 2021 को शुरू करी गयी थी। ShinyRupee लोन एप्लिकेशन का साइज़ 6.08 MB का है। ShinyRupee लोन एप्लिकेशन आपको Rhino Finance Private Limited कंपनी के द्वारा लोन प्रदान करती है।

शिनीरूपी Loan App से कितने तक का लोन मिल सकता है?

शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन की सहायता से आप 3,000-50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों आपको ShinyRupee लोन एप्लिकेशन की सहायता से दिए जाने वाले इंसान पर्सनल लोन की जानकारी हो गई है कि आपको यहां से कितनी राशि तक का लोन दिया जाएगा। अब हम बात कर लेते हैं ShinyRupee लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाएगा उस लोन पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिल जाता है।

इसे पढें :- PNB Personal Loan Kaise Le? PNB Loan Review

ShinyRupee Loan App से कितने % का ब्याज लगाया जाता है?

शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है वह आपको 30% तक का देखने को मिल सकता है। अब हम बात कर लेते है कि आपको यहाँ से लोन कितने समय के लिए मिल सकता है?

इसे पढें :- HomeCredit Se Personal Loan कैसे ले? HomeCredit App Review

दोस्तों शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो ब्याज दर देखने को मिलता है उसकी जानकारी आपको पता लग गई है। अब हम बात कर लेते हैं आपको ShinyRupee लोन एप्लिकेशन की सहायता से लोन कितने समय के लिए दिया जाएगा।

ShinyRupee Loan App से कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

  • सेलफ़ी चाहिए होगी।
  • आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • आप को पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • अपने बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी।
  • सैलरी प्रूफ भी चाहिए होगा।

इसे पढें :- India Union Credit Cash Loan Se लोन कैसे लें?

शिनीरूपी Loan App से कितना Tenure Rate लगाया जाता है?

शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाता है वह लोन आपको कम से कम 91 दिन के लिए मिलता है। यानी इस कंपनी की सहायता से यदि आपको लोन प्राप्त करेंगे उस लोन को आप कम से कम 3 महीने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप यहां से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के द्वारा अधिक समय मिलता है वह तकरीबन 180 दिन का मिल जाता है।

दोस्तों , आपको ShinyRupee लोन एप्लिकेशन की सहायता से जो लोन देखने को मिलता है उस पर आपको कितना समय मिलेगा लोन को वापस करने के लिए इसकी जानकारी आपको प्राप्त हो गई है।

इसे पढें :- ICICI Bank Credit Card क्या है? ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ

ShinyRupee Loan App Eligibility?

शिनीरूपी Loan App की सहायता से आपको मुख्य रूप से तीन प्रकार के एलिजिबिलिटी को पूरा करना होता है जो नीचे लिखी है:-

  • आपकी उम्र है वह उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। यदि आप की उम्र 18 वर्ष से कम होती है तो ShinyRupee लोन एप्लिकेशन आपको लोन प्रदान नहीं करेगी। अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • दूसरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यह आती है कि आपकी जो नागरिकता है वह नागरिकता भारत की होनी चाहिए। यदि आप भारत के अलावा किसी और देश के नागरिक है तो आपको यहां से लोन नहीं दिया जाएगा इसलिए आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए यदि लोन लेना चाहते हैं व्यक्ति भारत का ही हो।
  • आपके पास एक स्टेबल जॉब होनी चाहिए।

इसे भी पढें :- Alexandria Loan App Se लोन कैसे ले?

दोस्तों आपको इन कुछ दस्तावेज को जरूरत पड़ेगी यदि आप ShinyRupee लोन एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं।

शिनीरूपी लोन ऍप से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. शिनीरूपी Loan Application की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको ShinyRupee लोन एप्लिकेशन में मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर लेना होगा।
  3. फिर आपको अपनी कुछ जानकारियां करनी होगी।
  4. और फिर यदि आप लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए वैद्य माने जाते हैं तो आपको लोन देने की आज्ञा मिल जाती है।
  5. फिर उसके बाद आपको ShinyRupee लोन एप्लिकेशन में कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।

ShinyRupee Loan App Contact Us :-
Customer Service Email: service@shinyrupee.com

Address :- 7A, 3rd FLOOR 5th CROSS ROAD ST. THOMAS TOWN MAIN ROAD, KAMMANAHALLI, BANGALORE-560084. BANGALORE Bangalore KA 560084 IN

इन्हे पढ़े :- किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? KCC योजना 2022

दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा, लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, ShinyRupee लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, शिनीरूपी लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, लोन एप्लिकेशन से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लेते हैं, ShinyRupee लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो दोस्तो आपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ही अच्छे और ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में। तब तक आप नीचे दिये गए पोस्ट को पढ़ सकते है।


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

Share With FriendsCashPocket Loan App आज के इस पोस्ट में आपको CashPocket Loan App के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *