Bank Of Baroda से होम लोन कैसे लिया जाता है?

Share With Friends

Details Home Loan BOB

Bank Of Baroda – Home loan Apply Online दोस्तों अगर आपका भी ये सपना है आपके पास खुद का एक अच्छा सा घर हो जिसमें आप खुसी से रहे कुछ भी करें और आपको किराये की भी कोई चिंता ना हो। ये तो साधारण सी बात है दोस्तों आपमें से जिनके पास भी खुद का घर नहीं है वो सभी चाहते है कि उनके पास खुद का घर हो। पर दोस्तों आज के टाइम में महंगाई इतनी बढ़ गई है और उसके साथ प्रॉपर्टी के दाम भी इतने हैं कि खुद का घर लेना कोई आसान चीज नहीं रह गई है। पर दोस्तों अब आपको उसकी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। आज की पोस्ट में हम जिस बैंक से होम लोन लेने के बारे में बात करेंगे उस बैंक का नाम है (बैंक ऑफ़ बड़ौदा) Bank Of Baroda. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है, बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा, Bank Of Baroda Home Loan कितने समय के लिए मिलेगा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन कितने तक का मिलेगा। ये सब कुछ हम आज की हमारी इस पोस्ट में जानने वाले है। तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।

इसे पढ़े :- SmartCoin Personal Loan App se Loan कैसे ले ? SmartCoin Review

Bank Of Baroda Home Loan कितने रुपये तक का मिलता है?

Bank Of Baroda Home Loan 1 करोड़ जबकि महानगरीय क्षेत्रों में अधिकतम ऋण की राशि रु. 5 करोड़ से 10 करोड़ तक हो सकती है।

Bank Of Baroda Home Loan कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तों ऋण राशि तथा उधारकर्ता की आय के आधार पर हमारे गृह ऋण की अवधि भिन्न होती है और Bank Of Baroda से मिलने वाले होम लोन को वापिस भरने के लिए आपको अधिकतम अवधि 30 साल का समय मिलेगा।

Bank Of Baroda Home Loan पर ब्याज कितना लगेगा?

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ब्याज दर 7.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

इसे पढ़े :- EasyLoan App से लोन कैसे ले? EasyLoan App Review In Hindi

Bank Of Baroda Home Loan कौन – कौन लोन ले सकता है?

  • कोई भी भारत का निवासी या अनिवासी बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए apply कर सकता है।
  • आवेदक की उम्र 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप सरकारी अधिकारी ,किसी प्राइवेट कंपनी में अधिकारी या फिर Self Employed होने चाहिए।
  • व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से से आवेदन कर सकता है।

इसे पढ़े :- Cash Advance App Se लोन कैसे ले? How Loan Apply Online Review

Bank Of Baroda Home Loan लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों देने पड़ेगे?

  • पहचान का प्रमाण : पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन।
  • एड्रेस प्रूफ : टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट/पासबुक।
  • प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट : ओरिजिनल सेल डीड, सोसाइटी से NOC, आवंटन-पजेशन लेटर आदि की एक कॉपी।

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन क्यों?

  • यहाँ से आपको ज्यादा लोन अमाउंट मिल जाती है।
  • यहाँ से आपको ब्याज काम भरना पड़ेगा।
  • यहाँ से लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है।
  • यहाँ से लोन लेने पर आपको फ्री क्रेडिट कार्ड मिलेगा।

Bank Of Baroda Home Loan कैसे लेते है?

  1. सबसे पहले आपको Bank of baroda की ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर आना होगा।
  2. उसके बाद आपको लोन सेक्शन में जाके होम लोन को सेलेक्ट करना है।
  3. आपको Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  5. उसके बाद आपको चेक कर लेना है की आप लोन के लिए eligible है या नहीं।
  6. अगर आप लोन के लिए elibile होंगे तो आपको अपने दस्तावेज उसमें अपलोड कर देने है।
  7. उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और आपको लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना क्या है? कैसे उठाएं फायदा

दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही। आज हमने जाना की हम कैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन ले सकते है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन कितने समय के लिए मिलेगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लेते हैं, दोस्तो ये सब आज हमने जाना। दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Thanks


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

ATM के जरिए लोन कैसे लें? | ATM Se 15 लाख का Personal loan Le?

Share With Friends ATM Card Images हमें कभी भी Personal Loan लेने की जरूरत हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *