Loan Sathi App से लोन कैसे ले? Loan Sathi Intrest Rate?

Share With Friends

Loan Sathi Loan Application

Loan Sathi App?

Loan Sathi App नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी आज की एक और नयी पोस्ट में जिसमे आजा हम आपको Loan Sathi App के बारे में बताने वाले है। जी हाँ अभी आपने एक एप्लिकेशन के बारे में ही सुना है। तो आज हम आपको इसी एप्लिकेशन के बारे में ही बताने वाले है। जिस एप्लिकेशन का नाम ही Loan Sathi Loan App हो वो आपको लोन भी यही दे देती है। तो दोस्तों आपसे निवेदन है, आप हमारी इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े। आज हम आपको Loan Sathi Loan App के बारे में बताएँगे की आप इस लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे ले सकते है? Loan Sathi Loan App से कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है? लोन साथी App से कितने समय के लिए लोन मिलता है? Loan Sathi App से जुड़ी हुई सारी जानकारी जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।

इसे पढें :- Rufilo Loan App से लोन कैसे ले?

लोन साथी App Review

लोन साथी लोन एप्लिकेशन एक लोन प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है। जिसके प्लायस्टोर पर 10,000+ से ज्यादा Download है। ये एप्लिकेशन 07 Feb 2022 को लौंच करी गयी थी। ये एप्लिकेशन मुख्य रूप से Loan Sathi Pvt Ltd कंपनी के द्वारा चलाई जाती है। Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से कोई भी व्यक्ति 5 लाख तक का लोन ले सकता है। तो चलिये जान लेते है की आपको Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से कितने तक का लोन मिल सकता है?

इसे पढें :- Apollo Loan App से लोन कैसे ले?

लोन साथी से कितने तक का लोन मिल सकता है?

Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से कम से कम 50 हज़ार और अधिक से अधिक 500,000 तक का लोन मिल सकता है। अब चलिए बात करते है, ब्याज दर के बारे में, की आपको लोन साथी एप्लिकेशन से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है?

Instant Loan Sathi App से कितने Interest Rate पर लोन मिलता है?

लोन साथी लोन एप्लिकेशन में आपको जो Rs. 50 हज़ार से लेकर 500,000 Rs. का लोन मिलता है, उस पर आपको 0% से लेकर 14% का ब्याज देखने को मिल जाता है। आपको Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से लोन बिना किसी ब्याज दर के भी मिल जाता है। अब बात कर लेते है की आपको लोन कितने समय के लिए दिया जाएगा?

इन्हे पढ़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना 2022?

Loan Sathi App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

Loan Time Period – लोन साथी एप्लिकेशन से आपको लोन कम से कम 62 दिन और ज्यादा से ज्यादा 15 महीने ले लिए मिल जाता है।

इसे पढें :- पीएम मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे ले?

अभी हमने ये मुख्य बातें जान ली है की आपको लोन कितना मिलता है, कितने ब्याज पर मिलता है, कितने समय के लिए मिलता है? अब हम बात कर लेते है की आपको लोन साथी एप्लिकेशन से लोन क्यूँ लेना चाहिए? Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से लोन लेने के क्या क्या फायदे है?

लोन साथी एप्लिकेशन से लोन पर प्रोसेसिंग फीस?

आपको Loan Sathi एप्लिकेशन से 2 प्रकार की प्रोसेसिंग फीस देखने को मिल जाती है :-

आपको 0-3% की प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलते है, जो low risk customers के लिए है।
और high risk customers के लिए आपको 2.5% से लेकर 7% की प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलती है।

आपको APR भी अलग प्रकार की देखने को मिलती है :-

  • Low Risk Customers के लिए 0%-14% का ब्याज लगाया जाता है।
  • Medium Risk Customers के लिए 15%-24% का ब्याज लगाया जाता है।
  • High Risk Customers के लिए 25%-30% का ब्याज लगाया जाता है।
  • Very High-Risk Customers के लिए 31%-36% का ब्याज लगाया जाता है।

लोन साथी से लोन क्यूँ लेना चाहिए?

  • Instant Loan Approval -: ये लोन आपको 15 मिनट में मिल जाता है। और आपको तुरंत आपके बैंक खाते में मिल सकता है।
  • Shopping EMIs -: अगर आप ऑनलाइन कोई स्मान खरीदना चाहते है तो आपको ईएमआई के द्वेरा उस समान की र्शी को चुकाने का विकल्प भी मिल जाता है।
  • Transparency -: Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से आपको RBI के द्वारा रैजिस्टर्ड एनबीएफ़सी कंपनी के द्वारा लोन मिल जाता है। इन कंपनी के नाम नीचे दिये गए है।
  • IIFL Finance Ltd.
  • Incred Financial Services Ltd.
  • Fullerton India Credit Company Ltd.
  • Vivriti Capital Pvt. Ltd.
  • Northern Arc Capital Ltd.
  • Western Capital Advisors Pvt Ltd.
  • Cholamandalam Investment and Finance Company Ltd.
  • PayU Finance India Pvt. Ltd.
  • Poonawalla Fincorp Ltd.

Loan Sathi App से कितने प्रकार का लोन मिल सकता है?

  • Flexi Personal Loan :- Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से लोन कम समय के लिए दिया जाता है, जिसमे कोई व्यक्ति 62 दिन से लेकर 6 महीने के लिए लोन ले सकता है। और वह लोन 50 हज़ार स लेकर 1 लाख तक का देखने को मिल जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपके पास दस्तावेज़ के तौर पर पैन कार्ड और एड्रैस प्रूफ चाहिए होगा।
  • Personal Loan For Salaried :- ये लोन मुख्य रूप से salaried लोगों के लिए है। Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से व्यक्ति को कम से कम 50,000 और अधिक से अधिक 5 लाख तक का लोन मिल सकता है। जो वह 3 महीने से लेकर 15 महीने के लिए ले सकता है। Loan Sathi लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए व्यक्ति को पैन कार्ड , एड्रैस प्रूफ और सैलरी प्रूफ की जरूरत होती है।
  • Online Purchase Loan :- Loan Sathi लोन एप्लिकेशन के अंतर्गत ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोन ले सकते है। इसमे आप amazon , flipkart, Myntra, Nykaa, MakeMyTrip, आदि और प्लैटफ़ार्म के लिए लोन के सकते है। और उन्हे बाद में EMI के द्वारा वापिस कर सकते है। इस लोन को लेने के लिए आपको पैन कार्ड और एड्रैस प्रूफ देना होगा।

Loan Sathi Loan App Top Features?

  • Loan Sathi एप्लिकेशन से लिए हुये लोन को वापिस करने के लिए आपको 2 से 24 महीने का समय मिल जाता है। ये आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक चुन सकते है।
  • ये लोन पूरी तरह से ऑनलाइन दिया जाता है। यहाँ पर कोई भी पेपर प्रोसैस नही होता है।
  • यहाँ पर किसी भी तरह की hidden costs नही देखने को मिलते।
  • ये लोन हिन्दी और इंग्लिश भाषा में मिल सकता है, यानि ये एप्लिकेशन दो भाषाओं से साथ कम करती है।

इसे पढें :- Finnable – Instant Personal Loan App Se लोन कैसे ले?

Loan Sathi Loan App Eligibility?

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपके उम्र 21 से बड़ी होनी चाहिए।
  • आपके पास Monthly आय का स्रोत होना चाहिए।

Loan Sathi Loan App Example :-

यदि आप 50,000 का लोन 12 महीने के लिए लेते है, जिसपे आपको 20% के हिसाब से ब्याज लगया जाता है, और प्रोसेसिंग फीस जो की आपको 2.5% यानि 1250 देखने को मिलती है और न्यू कस्टमर के लिए लगाई जाने वाली फीस जो आपको 200 देखने को मिल जाती है। आपको onboarding और प्रोसेसिंग फीस पर जीएसटी लगाई जाती है जो की 261 होती है। आपका कुछ ब्याज 5581 होता है। EMI के तौर पर आपको 4,632, तो प्रोसेसिंग फीस काट कर आपको कुल 48,289 राशि देखने को मिल जाती है, और आपको कुल 55,581 राशि वापिस करनी होती है।

लोन साथी App से लोन कैसे ले?

सबसे पहले तो Loan Sathi Application को इन्स्टाल कर लीजिये।
फिर अपने मोबाइल नंबर के साथ इसमें साइन उप कर लें।
फिर अपनी कुछ जानकारियाँ भर देनी है, जिसके बात आपको ये पता लग जाएगा, की आप लोन के लिए एलिगीबिल है या नही।
उसके बाद आपको अपने दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
जिनमे आपकी ID , एड्रैस प्रूफ और पैन कार्ड शामिल होगा।
फिर आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Loan Sathi Loan App Customer Care Number :-
आप इनकी ईमेल आईडी, help@loyansathi.org का इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढें :- Life Cash -Instant Small Loans App Se लोन कैसे ले?

दोस्तों आशा करता हूँ, हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। अगर तो आपका लोन साथी एप्लिकेशन से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है, तो आप हमें वह पूछ सकते है। और आपको ये पोस्ट कैसी लगी? ये भी हमें जरूर बताएं। और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी आपा हमारी इस पोस्ट को शेयर कर दें। Thanks


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

Share With FriendsCashPocket Loan App आज के इस पोस्ट में आपको CashPocket Loan App के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *