Zestmoney से कितना लोन ले सकते हैं?, ज़ेस्टमनी के लाभ क्या हैं?

Share With Friends

Zestmoney Images

Zestmoney Kya Hai :- ज़ेस्टमनी। सपना बड़ा, भुगतान छोटा। एक बेहतर जीवन सभी के लिए होता है। और ZestMoney इसे किफायती रखते हुए इसे अपग्रेड करने, बढ़ाने, बढ़ाने के लिए लाखों लोगों के लिए सुलभ बनाने में मदद करता है। जेस्टमनी के साथ खरीदारी करने से आपको अभी खरीदारी करने और 30 दिनों या 3 या 4 महीनों में चुकाने की स्वतंत्रता मिलती है। आपको वह चुनना है जो आपके लिए सबसे अच्छा काम करता है। त्वरित 3-चरणीय अनुमोदन प्रक्रिया के साथ, ज़ेस्टमनी 10,000 से अधिक ऑनलाइन और 85,000 ऑफ़लाइन स्टोर पर आसान ईएमआई विकल्प में अभी खरीदें की पेशकश करता है। हमारे पार्टनर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से 0 डाउन पेमेंट और 0 ब्याज़ पर EMI पर लैपटॉप से ​​लेकर टीवी, डीएसएलआर कैमरा से लेकर मोबाइल तक कुछ भी खरीदें। बिना क्रेडिट कार्ड या सिबिल स्कोर के नो कॉस्ट ईएमआई पाएं। लॉयल जेस्टमनी ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण की पेशकश की जाती है जिससे यह एकमात्र ऐसा ऋण ऐप बन जाता है जिसकी आपको कभी आवश्यकता होगी। आज ही अपनी तत्काल क्रेडिट सीमा प्राप्त करें और Amazon, Flipkart, MakeMyTrip, Yatra, Myntra और 10,000+ ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारी करें और आसान EMI में भुगतान करें। जेस्टमनी भारत का अग्रणी डिजिटल फाइनेंसिंग समाधान प्रदाता है। इसने पंजीकृत बैंकों और एनबीएफसी के साथ भागीदारी की है जिसके माध्यम से यह उपभोक्ता ऋण की सुविधा प्रदान करता है। इसे पूरे भारत में 10 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा पसंद किया जाता है।

ZestMoney App Review?

जेस्ट मनी बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर खरीदारी करने में मदद करती है। जहां से आप 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस एप्लिकेशन के 10,000,000+ से ज्यादा Downloads है। ZestMoney App रेटिंग और समीक्षा 4.3 है। ये एप्लिकेशन Mar 1, 2021 को शुरू करी गयी थी। ZestMoney लोन एप्लिकेशन आपको ZestMoney (Camden Town Technologies Pvt Ltd) के द्वारा प्रदान करती है।

आप ज़ेस्टमनी का उपयोग कहाँ कर सकते हैं?

आप Amazon, Flipkart, MakeMyTrip, Myntra, Yatra, Mi, Oyo, संगीता मोबाइल्स और 10000+ ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारी कर सकते हैं। आप इन स्टोर्स से स्मार्ट फोन से लेकर स्पीकर तक कुछ भी खरीद सकते हैं।

Read :- Safety Loan – Cash Online se loan kaise le | Safety Loan App Review

जेस्टमनी का उपयोग करने के लाभ क्या हैं?

  • 0% ब्याज ईएमआई का लाभ उठाएं
  • 0 डाउन पेमेंट
  • शून्य आवेदन शुल्क
  • शून्य प्रसंस्करण शुल्क
  • कोई पूर्व-बंद शुल्क नहीं

आपको जेस्टमनी का उपयोग क्यों करना चाहिए?

  • किफायती ईएमआई अवधि के साथ सर्वश्रेष्ठ ईएमआई शॉपिंग ऐप
  • 10000+ स्टोर के साथ ईएमआई पर खरीदारी करें
  • बिना किसी कागजी कार्रवाई के पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया
  • तत्काल ऋण स्वीकृति और वितरण
  • कोई क्रेडिट कार्ड या सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं है

पुरस्कार और मान्यता :- जेस्टमनी को 2020 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा टेक्नोलॉजी पायनियर नामित किया गया था।

ज़ेस्टमनी से कितने तक का लोन मिल सकता है?

ज़ेस्टमनी एप्लिकेशन की सहायता से 16K से अधिक पिन कोड वाले ग्राहकों ने ZestMoney के माध्यम से INR 1,000 से INR 10 लाख तक के ऋण प्राप्त किए हैं।

Zest Money लोन App पर ब्याज दर क्या है?

जेस्ट मनी से जितने रुपये का पर्सनल लोन (personal loan) लेते है तो आपको उस लोन अमाउंट (loan amount) पर लगभग 22 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक सालाना ब्याज (interest) देना होता है। जो कम और ज्यादा भी हो सकता है। जेस्ट मनी से लोन लेने के बाद लोन पूरा चुकाने से आपके क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी हो जाती है। अगर भविष्य में दोबारा लोन की आवश्यकता पड़े तो जेस्ट मनी ऐप से कम इंटरेस्ट रेट (interest rate) पर लोन मिल सकता है।

ऋण गणना का उदाहरण :-

  • ऋण राशि = ₹1,00,000
  • कार्यकाल = 12 महीने
  • आईआरआर = 22%
  • ईएमआई = ₹9,359
  • जीएसटी सहित प्रसंस्करण शुल्क = ₹4,000
  • कुल देय ब्याज: ₹9,359 x 12 महीने – ₹1,00,000 मूलधन = ₹12,313
  • 12 महीनों में देय कुल राशि = ₹1,16,313
  • ऋण की कुल लागत = ब्याज राशि + प्रसंस्करण शुल्क = ₹12,313 + ₹4,000 = ₹16,313
  • फ्लैट ब्याज = 12.3% (~1.03% प्रति माह)
  • अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) = ~ 40%

Read :- CashLight Loan App se loan kaise le | CashLight Loan App Review?

ज़ेस्टमनी App पर लोन भरने के लिए कितना समय मिल जाता है?

ज़ेस्टमनी अपने ऋण देने वाले भागीदारों के माध्यम से विभिन्न कारकों जैसे अच्छे पुनर्भुगतान व्यवहार आदि के आधार पर ग्राहकों का चयन करने के लिए व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करता है। ऋण अवधि 3 महीने से 24 महीने हो सकती है।

Zest Money लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

जिम्मेदार उधार :-

ज़ेस्टमनी ने आरबीआई-अधिकृत एनबीएफसी और बैंकों के साथ साझेदारी की है। हमारे ऋण देने वाले भागीदारों की सूची :-
आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड, क्रेडिट सेसन, आईआईएफएल, हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड, इनक्रेड, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा। लिमिटेड, पिरामल कैपिटल, सीएसबी बैंक, नाहर, एडलवाइस, डीएमआई फाइनेंस, एसबीएम बैंक

आप ज़ेस्टमनी ऐप के साथ क्या कर सकते हैं?

आप Amazon, Flipkart, Myntra आदि के लिए गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं।

Zest Money लोन ऐप के लिए विशेष पात्रता?

मनी लोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारतीयता नागरिक होना जरूरी है।
इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड वैलिड होना चाहिए।
इसके अलावा इस मनी लोन के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष होना आवश्यक है।
जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपके द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सटीक होना चाहिए जिसमें किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए।

Read :- Mobile Cash Loan App से लोन कैसे ले? Mobile Cash Review In Hindi?

जस्ट मनी के माध्यम से ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करें?

  1. जेस्ट मनी पर अकाउंट बनाने के लिए zest money website और app का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले, मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें। उसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर verify बटन पर क्लिक करें।
  2. आपसे email address द्वारा वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा। अपनी ईमेल आईडी डाल कर create account पर क्लिक करें।
  3. जेस्ट मनी अकाउंट का सेटअप करने के लिए अपना फुल नाम, जन्म तिथि और जेंडर सिलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।
  4. एड्रेस देने के बाद फिर से continue बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे, कि आपको address वही भरना है जो आधार कार्ड में दिया हुआ है।
  5. आपका पैन नंबर (pan number) और आधार कार्ड (aadhar card) सबमिट करने के लिए कहा जाएगा। आधार कार्ड ऑप्शनल है लेकिन वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
  6. आपसे रोजगार संबंधी डिटेल पूछी जाएगी और उस रोजगार से आपको कितनी मंथली इनकम (monthly income) होती है और कितना मंथली खर्च की डिटेल भरने के बाद save and continue पर क्लिक करें।
  7. आपका जेस्ट मनी पर अकाउंट approve हुआ है या नहीं, यह स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। जब तक ज़ेस्ट मनी अकाउंट की केवाईसी (kyc) पूरी होगी, अकाउंट बनाने का कोई फायदा नहीं है।
  8. अगर आपका जेस्ट मनी अकाउंट अप्रूव (approve) हो जाता है। जेस्ट मनी से क्रेडिट लिमिट (credit limit) लेने के लिए अकाउंट की केवाईसी (complete KYC) करना जरूरी है। जब तक आपके अकाउंट की केवाईसी पूरी नहीं होगी, तब तक आपके अकाउंट में जेस्ट मनी पैसे भी ट्रांसफर नहीं करेगा।
  9. जेस्ट मनी अकाउंट की ऑफलाइन केवाईसी के लिए आधार कार्ड नंबर, नाम, एड्रेस, आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देने होंगे। इस प्रोसेस से केवाईसी कम्पलीट होने के लिए टाइम लगता है।
  10. केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए आधार कार्ड नंबर भरने के बाद, आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP से वेरीफाई करने पर कम्पलीट हो जाती ।

ज़ेस्टमनी गोपनीयता नीति : https://www.zestmoney.in/privacy/

दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे ज़ेस्टमनी लोन एप्लिकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, ज़ेस्टमनी लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, ज़ेस्टमनी लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, ज़ेस्टमनी लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लेते हैं, ज़ेस्टमनी लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें

Thanks


Share With Friends

About mohitsheokand08

Check Also

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket App Interest Rate

Share With FriendsCashPocket Loan App आज के इस पोस्ट में आपको CashPocket Loan App के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *