Apollo Loan App से लोन कैसे ले? Apollo Loan App Intrest Rate?

Share With Friends

Apollo Loan App Image

Apollo Loan?

Apollo Loan App उधारकर्ताओं और एनबीएफसी/बैंकों के बीच ऋण लेनदेन की सुविधा प्रदान करवाता है। सभी ऋण आवेदन आरबीआई के साथ पंजीकृत एनबीएफसी/बैंकों द्वारा अनुमोदित और अनुमोदित होते हैं और ऋण आवेदन अवधि के दौरान अग्रिम रूप से सूचित किए जाते हैं। आप हमारी इस पोस्ट को आगे तक जरूर पढ़े ताकि आपके मन में जो भी सवाल हो वह सभी सवाल Apollo लोन एप्लिकेशन से संबंध खत्म हो जाए। तो आइये सबसे पहले हम जान लेते है कि Apollo लोन एप्लिकेशन क्या है?

Apollo Loan Review?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपोलो लोन एप्लिकेशन के 10k+ से ज्यादा डाउनलोड है। ये एप्लिकेशन 28 March 2022 को शुरू करी गयी थी। इस एप्लिकेशन से 5 लाख तक का लोन मिल सकता है।

अपोलो एप्लिकेशन से कितने तक का लोन मिल सकता है?

अपोलो लोन एप्लिकेशन की सहायता से आप जो लोन प्राप्त करते हैं वह आप कम से कम ₹50,000 तक का प्राप्त कर सकते हैं। Apollo लोन एप्लिकेशन आपको कम से कम ₹50,000 तक का लोन दे देती है। वहीं यदि आप यहां से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां से तकरीबन 5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों आपको अपोलो लोन एप्लिकेशन की सहायता से दिए जाने वाले इंसान पर्सनल लोन की जानकारी हो गई है कि आपको यहां से कितनी राशि तक का लोन दिया जाएगा। अब हम बात कर लेते हैं Apollo लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाएगा उस लोन पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिल जाता है।

इसे भी पढें :- Kreditzy Personal Loan App Se लोन कैसे ले?

Apollo Loan App से कितने % का ब्याज लगाया जाता है?

अपोलो लोन एप्लिकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है वह आपको 21-27% तक का देखने को मिल सकता है। अब हम बात कर लेते है कि आपको यहाँ से लोन कितने समय के लिए मिल सकता है।
दोस्तों Apollo लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो ब्याज दर देखने को मिलता है उसकी जानकारी आपको पता लग गई है। अब हम बात कर लेते हैं आपको Apollo लोन एप्लिकेशन की सहायता से लोन कितने समय के लिए दिया जाएगा।

अपोलो Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

अपोलो लोन एप्लिकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाता है वह लोन आपको कम से कम 90 दिन के लिए मिलता है। यानी इस कंपनी की सहायता से यदि आपको लोन प्राप्त करेंगे उस लोन को आप कम से कम 3 महीने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप यहां से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के द्वारा अधिक समय मिलता है वह तकरीबन 180 दिन का मिल जाता है।

दोस्तों, आपको Apollo लोन एप्लिकेशन की सहायता से जो लोन देखने को मिलता है उस पर आपको कितना समय मिलेगा लोन को वापस करने के लिए इसकी जानकारी आपको प्राप्त हो गई है। अब हम बात कर लेते हैं आपको Apollo लोन एप्लिकेशन की सहायता से तकरीबन कितने प्रतिशत के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

इसे पढें :- Life Cash -Instant Small Loans App Se लोन कैसे ले?

Apollo Loan App Eligibility?

Apollo Loan App की सहायता से आपको मुख्य रूप से तीन प्रकार के एलिजिबिलिटी को पूरा करना होता है जो नीचे लिखी है :-

  • सभी भारतीय नागरिक Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन ले सकते है।
  • Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18-65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आपके पास एक स्टेबल जॉब होनी चाहिए।
  • आपके सभी दस्तावेज़ वैध्य होने चाहिए।

इसे भी पढें :- Unnati Loan App Se लोन कैसे ले?

Apollo Loan App को कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?

  • अपोलो लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है।
  • आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए।
  • एक फोटो होना चाहिए

तो दोस्तों आपको इन कुछ दस्तावेज को जरूरत पड़ेगी यदि आप Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं।

इसे भी पढें :- QUICK Loan App से लोन कैसे ले?

अपोलो लोन App के फायदे?

  • अपोलो लोन एप्लिकेशन में आपको सरल ऋण प्रक्रिया चरण देखने को मिलती है।
  • अपोलो लोन एप्लिकेशन की 100% ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रक्रिया है।
  • अपोलो लोन एप्लिकेशन के द्वारा कुशल समीक्षा गति और कम ब्याज दर लोन मिल जाता है
  • अपोलो लोन एप्लिकेशन के द्वारा उच्च ऋण अनुमोदन दर और स्थिर सूचना सुरक्षा गारंटी मिल जाती है।

Apollo Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. अपोलो लोन एप्लिकेशन की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको Apollo लोन एप्लिकेशन में मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर लेना होगा।
  3. फिर आपको अपनी कुछ जानकारियां करनी होगी।
  4. और फिर यदि आप Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन के लिए वैद्य माने जाते हैं तो आपको लोन देने की आज्ञा मिल जाती है।
  5. फिर Apollo लोन एप्लिकेशन में आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।

Apollo Loan App Privacy Policy?

अपोलो Loan ऐप को आपको तेज़ और आसान तरीके से ऋण प्रदान करने के लिए कुछ अनुमतियों की आवश्यकता है। आपके आवेदन को स्वतः भरने और लॉगिन करने में आपकी सहायता करने के लिए Apollo ऐप को आपके उपयोगकर्ता खाता डेटा जैसे नाम और ईमेल तक पहुंच की आवश्यकता होती है। क्रेडिट प्रोफाइल को समृद्ध करने, ओटीपी को ऑटो रीड करने और सर्वोत्तम तत्काल व्यक्तिगत ऋण देने के लिए हमें आपके वित्तीय एसएमएस तक पहुंच की भी आवश्यकता है। आपका पता सत्यापित करने के लिए अपोलो ऐप को आपके स्थान तक पहुंच की आवश्यकता है। आपके ऋण आवेदन के संदर्भ प्राप्त करने के लिए हमें आपके संपर्कों तक पहुंचने की अनुमति की आवश्यकता है। Apollo Loan ऐप को में दस्तावेज़ों को आसानी से अपलोड करने के लिए, Apollo ऐप को कैमरा और फोटो गैलरी तक पहुंच की आवश्यकता है। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दुरुपयोग को रोकने के लिए Apollo ऐप को आपकी डिवाइस जानकारी तक पहुंच की भी आवश्यकता है। यह समझने के लिए कि हम आपके डेटा को विस्तार से कैसे एकत्र और उपयोग करते हैं, कृपया हमारी Privacy Policy पढ़ें।

इसे भी पढें :- Aadhar Card Se Loan Kaise Le?

तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे Apollo लोन एप्लिकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Apollo लोन एप्लिकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा, Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Apollo लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो दोस्तो आपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ही अच्छे और ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में। तब तक आप नीचे दिये गए पोस्ट को पढ़ सकते है।


Share With Friends
WhatsApp Group Apply Now

About mohitsheokand08

Check Also

VIVA Money Loan App से लोन कैसे लें? VIVA Money Loan App Review 2024

VIVA Money Loan App से लोन कैसे लें? VIVA Money Loan App Review 2024

Share With FriendsVIVA Money Loan App आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी-कभी अचानक आने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *